newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

काजल राघवानी और पवन सिंह की एक्शन फिल्म धर्मा होने वाली है यूट्यूब पर रिलीज, करना होगा थोड़ा इंतजार

Kajal Raghwani and Pawan Singh’s action film Dharma: बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर 2 साल पहले रिलीज हुआ था और फिल्म को सिनेमाघर में बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था। यूट्यूब पर ट्रेलर भी छा गया था। एक यूजर ने तारीफ कर लिखा था- ओहो…इसे कहते है परफेक्ट ट्रेलर । इस ट्रेलर से लग रहा है कि अपना पुराना पवन सिंह वापस आ गया

नई दिल्ली। पवन सिंह और काजल राघवानी दोनों की भोजपुरी की अच्छी जोड़ियों में शुमार है। दोनों ने साथ में कई फिल्में भी की है और दोनों का एक गाना छलकत हमरी जवानिया हो राजा..सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और अब तक गाना 588 मिलियन पहुंच चुका है। अब काजल और पवन सिंह की मचऑवोटिड फिल्म धर्मा यूट्यूब पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म की यूट्यूब की रिलीज डेट आ चुकी है, तो चलिए जानते हैं कि आप इस फिल्म को कब और कहां देख पाएंगे।


5 अप्रैल को रिलीज हुआ था ट्रेलर

काजल राघवानी ने सोशल मीडिया पर फिल्म धर्मा को लेकर जानकारी शेयर की है और बताया है कि जल्द ही पूरी फिल्म को फैंस यूट्यूब पर देख पाएंगे। काजल ने फिल्म के धांसू पोस्टर शेयर किए हैं और कैप्शन में लिखा है- रामनवमी के शुभ अवसर पर देखिए भोजपुरी फिल्म ‘धर्मा’ का यूट्यूब प्रीमियर! 5 अप्रैल, शनिवार, शाम 6 बजे, सिर्फ DRJ Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर। मतलब फिल्म को देखने के लिए फैंस को 14 दिन का लंबा इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि इस खबर से फैंस काफी खुश हैं।

2 साल पहले हुआ था ट्रेलर रिलीज

बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर 2 साल पहले रिलीज हुआ था और फिल्म को सिनेमाघर में बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था। यूट्यूब पर ट्रेलर भी छा गया था। एक यूजर ने तारीफ कर लिखा था- ओहो…इसे कहते है परफेक्ट ट्रेलर । इस ट्रेलर से लग रहा है कि अपना पुराना पवन सिंह वापस आ गया, जिओ शेर जबरदस्त। एक दूसरे यूजर ने लिखा- जब टेलर इतना अच्छा है तो फिल्म कितना पसंद…हर हर महादेव। एक अन्य ने लिखा- “सांसे तुम्हारी उधार है भोले जब तक चहबा चल्बे करी अ जब जब बात धरम पे आयी तब तब धर्मा लड़बे करी..।फिल्म का ये डायलॉग भी काफी पॉपुलर हुआ था। ट्रेलर को अब तक 7.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।