newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

यूट्यूब पर कमाल कर रही काजल राघवानी और पवन सिंह की फिल्म, Free में देखें

Kajal Raghwani and Pawan Singh’s film: फिल्म सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है क्योंकि फिल्म में हॉटनेस का तड़का लगाने के लिए आम्रपाली दुबे का कैमियो रखा गया है। एक यूजर ने फिल्म की तारीफ कर लिखा- पवन भैया जैसा कोई भोजपुरी इंडस्ट्री में नहीं है

नई दिल्ली।भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह सिनेमा के बड़े और पावरफुल स्टार हैं। उनके गाने और फिल्में दोनों ही खूब पसंद की जाती हैं, वहीं काजल राघवानी भी सिनेमा का बड़ा नाम है और उनकी पारिवारिक फिल्में खूब पसंद की जाती हैं। फिलहाल दोनों ही स्टार्स भी काफी समय से साथ में कोई फिल्म नहीं की है लेकिन उनकी पुरानी फिल्म सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रही है और व्यूज में मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है, तो चलिए जानते हैं कि वो फिल्म कौन सी है।

वायरल हुई फिल्म

पवन सिंह और काजल राघवानी की फिल्म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फिल्म को 42 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में पवन सिंह और काजल की लवस्टोरी दिखाई गई है, दोनों को कॉलेज में एक दूसरे से प्यार होता है लेकिन पवन सिंह पर सारी कॉलेज की लड़कियां मरती हैं लेकिन पवन सिंह सिर्फ और सिर्फ काजल से प्यार करते हैं। जहां प्यार होता है, वहां प्यार के दुश्मन भी होते हैं। इस फिल्म में काजल के परिवार वाले प्यार के दुश्मन होते हैं, वो नहीं चाहते कि दोनों की शादी हो।


आम्रपाली ने लगाया हॉटनेस का तड़का

फिल्म सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है क्योंकि फिल्म में हॉटनेस का तड़का लगाने के लिए आम्रपाली दुबे का कैमियो रखा गया है। एक यूजर ने फिल्म की तारीफ कर लिखा- पवन भैया जैसा कोई भोजपुरी इंडस्ट्री में नहीं है, नहीं होगा पवन भैया बेहतरीन अभिनेता और गायक हैं और मुख्य हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- मैंने उनको सजन चुन लिया भोजपुरी इंडस्ट्री में एक नया रिकॉर्ड बनाएगा जय हो पवन भैया।