newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

काजल राघवानी की ने भोले बाबा से मांगा फरारी वाला लड़का, वीडियो हुआ वायरल

Kajal Raghvani New Bhojpuri Song: काजल राघवानी के को इंस्टाग्राम पर भी 5 मिलियन से ज़्यादा लोग फ़ॉलो करते हैं। फ़ैन्स एक्ट्रेस की नई फ़िल्मों और गानों का बेसब्री से इंतज़ार करते रहते हैं ऐसे में अब काजल राघवानी का नया गाना “लईका दिलादी फ़रारी वाला” रिलीज कर दिया गया है।चलिए जानते हैं क्या है गाने में खास…

नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं। यूपी-बिहार में एक्ट्रेस की गजब की लोकप्रियता देखने को मिलती है। काजल जहाँ भी जाती हैं उन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो जाती है। काजल राघवानी के को इंस्टाग्राम पर भी 5 मिलियन से ज़्यादा लोग फ़ॉलो करते हैं। फ़ैन्स एक्ट्रेस की नई फ़िल्मों और गानों का बेसब्री से इंतज़ार करते रहते हैं ऐसे में अब काजल राघवानी का नया गाना “लईका दिलादी फ़रारी वाला” रिलीज कर दिया गया है।चलिए जानते हैं क्या है गाने में खास…

काजल राघवानी का नया गाना:

काजल राघवानी का नया गाना “लईका दिलादी फ़रारी वाला” एक सावन स्पेशल गीत है जिसमें एक्ट्रेस भोलेनाथ की पूजा करते हुए उनसे एक ऐसे लड़के की माँग कर रही हैं जिसके पास फरारी हो। गाने का वीडियो जबरदस्त है और लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

इस गाने को सुमित चंद्रवंशी और प्रीति राज ने मिलकर गाया है। गाने के बोल सुमित चंद्रवंशी ने लिखे हैं। गाने का म्यूजिक आर्यन पॉटर ने दिया है। काजल राघवानी के इस नए गाने को लियो भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। गाने के वीडियो में काजल के साथ सुमित चंद्रवंशी भी नजर आ रहे हैं। काजल राघवानी का एक और कांवर स्पेशल गाना नाच कांवरिया झूम के हाल ही में रिलीज किया गया था। इस गाने को सुमित चंद्रवंशी और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है।

बता दें कि हाल ही में काजल राघवानी की फिल्म की नई फिल्म ”अमीरों का दहेज़” का नया गाना ”पईसा पेडे पे नाही उगेला” रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को अलका झा और प्रियंका मौर्या ने गाया है। गाने का म्यूजिक ओम झा ने दिया है। गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं। बता दें कि काजल राघवानी की फिल्म ”अमीरों का दहेज़” के निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं।