
नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक काजल राघवानी अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी क्यूटनेस के लिए भी जानी जाती हैं। एक्ट्रेस भले ही इंस्टाग्राम पर अपनी क्यूट अदाओं से फैंस का दिल जीत लेती हैं लेकिन उनकी फिल्में सीधा लोगों के दिल और दिमाग पर अटैक करती हैं। हाल ही में काजल की फिल्म अमीरों का दहेज फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया था लेकिन अब उसी फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीेज हो चुका है,जो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तो चलिए जानते हैं कि ट्रेलर में क्या खास है।
क्या है फिल्म की कहानी
काजल राघवानी की फिल्म अमीरों का दहेज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में काजल ऐसी लड़की का रोल निभा रही हैं जो दहेज के खिलाफ मुहिम चलाती है लेकिन उनकी शादी एसपी से तय होती है,जिन्हें दहेज चाहिए..। हालकि एसपी के घरवाले खुलकर दहेज की मांग नही करते हैं। काजल की अच्छे से शादी होती है, जिसके बाद ससुराल वाले घर में मुसीबत का नाटक करते हैं और काजल मदद करने के खातिर अपने घर से 25 लाख मंगा लेते हैं। हालांकि काजल को अपने ही ससुरालवालों के इरादों पर शक नहीं है। भोली काजल अपने घर से पैसा मांगती रहती हैं और उनके ससुराल वाले उन्हें सोने की चिड़िया कहते हैं। काजल को जब सच्चाई का पता चलता है तो वो विरोध करती है लेकिन काजल को मार दिया जाता है।
View this post on Instagram
शानदार है ट्रेलर
फिल्म में काजल भूत बनकर अपने ससुरालवालों को सजा देती हैं।ट्रेलर बहुत शानदार है और फैंस को पसंद भी आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- बहुत की शानदार..कब आने वाली है ये फिल्म। एक दूसरे यूजर ने लिखा- दुनिया वालों की हकीकत है ये..बडे लोग दहेज भी देते हैं और बेटियों को भी मार देते हैं…भगवान ऐसे किसी के साथ न करें। एक अन्य ने लिखा- वाह क्या फिल्म बनाई है..दिल छू लिया..।