newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मल्टी कलर साड़ी पहन गुजराती बेन बनी काजल राघवानी, सेट से शेयर की वीडियो

Kajal Raghwani Gujarati Ben look: फैंस को भी काजल का पोस्ट काफी काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं, काजल जी, आप पूरी दुनिया में सबसे कीमती लड़की हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- कौन सी फिल्म कर रही हैं काजल जी आप और आपकी मुनिया फिल्म कब आएगी।

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की बड़ी अदाकाराओं में से एक काजल राघवानी सोशल मीडिया क्वीन हैं, जो कभी अपनी फिल्में, फोटोज तो कभी अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस के लुक सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं क्योंकि काजल को भोजपुरी की सबसे क्यूट एक्ट्रेस कहा जाता है। काजल इन दिनों पति तंग बीवी दबंग नाम की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं और लगातार सेट से कुछ न कुछ नया पोस्ट करती रहती हैं…। अब काजल ने फैंस को अपने सेट का पूरा व्यू दिखाया है जिसमें वो गुजराती लुक में दिख रही हैं, तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस की पोस्ट में क्या खास है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


गुजराती लुक में काजल राघवानी

काजल राघवानी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो गुजराती बहू के लुक में दिख रही हैं। वीडियो में काजल मे मल्टी कलर की साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने गुजराती स्टाइल में कैरी किया है, इसके अलावा उन्होंने बालों को खुला रखा है और  गोल्ड ज्वैलरी कैरी की है। काजल का लुक बिल्कुल देसी लग रहा है। वीडियो में काजल ने फैंस को अपना सेट भी दिखाया है, जोकि मिट्टी का घर है और उसपर पारंपरिक कलाकारी हो रखी है। वीडियो से साफ है कि काजल इस बार भोजपुरी नहीं बल्कि गुजराती बहू बनकर फैंस का दिल जीतने वाली हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


गुजरात से ही हैं काजल

फैंस को भी काजल का पोस्ट काफी काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं, काजल जी, आप पूरी दुनिया में सबसे कीमती लड़की हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- कौन सी फिल्म कर रही हैं काजल जी आप और आपकी मुनिया फिल्म कब आएगी। बता दें कि काजल का जन्म भी गुजरात में हुआ है और उन्हें अच्छे से गुजराती आती है, हालांकि अपना करियर बनाने के लिए उन्होंने भोजपुरी की तरफ मूव किया और आज वो भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हैं।