newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

काजल राघवानी ने फैंस को दिया सरप्राइज, इस फिल्म से तहलका मचाने आ रही हैं एक्ट्रेस

Bhojpuri Actress Kajal Raghwani: इन तस्वीरों में काजल राघवानी सलवार-कमीज में चोटी किये फिल्म के गेटअप में नजर आ रही हैं। काजल के साथ फिल्म में उनकी बहनों का किरदार निभाने वाली अभिनेत्रियां और फिल्म में उनके ऑनस्क्रीन माता-पिता का किरदार निभाने वाले कलाकार भी नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस की यूपी से बिहार तक में जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है। काजल राघवानी को सोशल मीडिया पर भी 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। काजल राघवानी की नई फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं ऐसे में काजल राघवानी ने फैंस को सरप्राइज देते हुए अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है। तो चलिए जानते हैं इस फिल्म के बारे में विस्तार से…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)

काजल राघवानी की नई फिल्म:

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने अपने फैंस को अपनी नई फिल्म से सरप्राइज दिया है। इस फिल्म का नाम ”बड़की दीदी – 2” है। काजल ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है और सेट से अपने को-स्टार्स के साथ कई फोटोज भी अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से शेयर की है। काजल ने फिल्म के मुहूर्त से तस्वीरें शेयर की हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)

इन तस्वीरों में काजल राघवानी सलवार-कमीज में चोटी किये फिल्म के गेटअप में नजर आ रही हैं। काजल के साथ फिल्म में उनकी बहनों का किरदार निभाने वाली अभिनेत्रियां और फिल्म में उनके ऑनस्क्रीन माता-पिता का किरदार निभाने वाले कलाकार भी नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर कर काजल ने कैप्शन में लिखा है- ”माता रानी के आशिर्वाद से एक नयी शुरुआत। बड़की दीदी – 2” इस फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर कर रहे हैं।

बता दें कि हाल ही में काजल राघवानी का नया गाना ”सुग्गा” रिलीज किया गया है जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। गाने को आलोक कुमार ने गाया है। गाने के लिरिक्स और म्यूजिक अभिषेक ठाकुर ने दिए हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो काजल राघवानी जल्द ही भौजी, दुल्हन और दहेज और मुनिया जैसी भोजपुरी फ़िल्मों में नज़र आएंगी।