नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर सिनेमाघरों तक में पुष्पा-2 का क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। इसी के साथ फिल्म के गाने सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। फिल्म का गाना Kissik इस वक्त यूट्यूब पर नंबर-1 पर ट्रेंड कर रहा है और हर कोई इस गाने पर रील बना रहा है। हाल ही में आम्रपाली दुबे ने इस गाने पर रील पोस्ट की थी लेकिन अब काजल राघवानी पर भी गाने का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। तो चलिए जानते हैं कि काजल की रील को कितना पसंद किया जा रहा है।
View this post on Instagram
पुष्पा-2 के गाने पर बनाई रील
काजल राघवानी ने पुष्पा-2 के गाने Kissik पर रील बनाई है। रील में एक्टर किसी को थप्पड़ मारने की बात मारने की बात कर रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस येलो कलर की साड़ी पहनी है और खुद को किसी बहू की तरह तैयार कर रखा है। एक्ट्रेस ने ये रील शूट से ब्रेक लेकर फ्री टाइम में बनाई है। एक्ट्रेस ने रील को शेयर कर लिखा-थप्पड़ मारूंगी साला..। इससे पहले आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह भी इस गाने पर रील बनाई है। अब इस लिस्ट में काजल राघवानी भी शामिल हो गई है।
View this post on Instagram
थप्पड़ खाने को तैयार यूजर्स
फैंस को भी काजल का ये बोल्ड लुक काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा-ठीक है, खा लुंगी ये भी। एक अन्य ने लिखा-वो भी खा लुंगी…।लेकिन फोटो डिलीट नहीं करुगी। काम की बात करें तो हाल ही में काजल की फिल्म भौजी का पहला पोस्टर रिलीज हुआ है। इसके अलावा काजल की नौकर बीवी का, दुल्हन और दहेज और क्रांतिकारी बहू आने वाली है।नौकर बीवी का का ट्रेलर भी सोशल मीडिया पर आ चुका है।