newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दुल्हन और दहेज का महत्व समझाने आ रही काजल राघवानी, रिलीज किया शानदार पोस्टर

Kajal Raghwani New Film poster: एक दूसरे यूजर ने लिखा- आग लगा दी हमारी क्वीन ने..मजा आने वाला है। एक अन्य ने लिखा- आपकी आगामी फिल्म के लिए शुभकामनाएं..। पोस्टर को देखकर फैंस भी काफी खुश हैं और ट्रेलर आने का इंतजार कर रहे हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की बड़ी अदाकाराओं में से एक काजल राघवानी का नाम क्यूट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं। सोशल मीडिया पर उनकी रील से लेकर फिल्में तक काफी पसंद की जाती है..उन्होंने हाल ही में फैंस को खुशखबरी दी थी कि उन्होंने नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है,जिसका नाम है- बड़की दीदी – 2..। लेकिन इसी के साथ एक्ट्रेस ने अपनी नई फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है,जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या खास किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


खास है पोस्टर

काजल राघवानी ने अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है और अपनी नई फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया है, जिसका नाम है- दुल्हन और दहेज..। पोस्टर में काजल राघवानी दुल्हन के लिबास में दिख रही हैं और हाथ में बहुत सारे गिफ्ट ले रखे हैं। पोस्टर में एक्ट्रेस के साथ उनकी ऑनस्क्रीन सास और ननद दिख रही हैं और दूल्हे राजा भी। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- आगामी फिल्म का पहला लुक ( दुल्हन और दाह ) अपना प्यार और आशीर्वाद दें…। फैंस को भी पोस्टर बहुत पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- उत्साहित…!!! इस ट्रेलर का इंतज़ार परिवार कर रहा है…।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


यूजर्स हुए एक्साइटेड

एक दूसरे यूजर ने लिखा- आग लगा दी हमारी क्वीन ने..मजा आने वाला है। एक अन्य ने लिखा- आपकी आगामी फिल्म के लिए शुभकामनाएं..। पोस्टर को देखकर फैंस भी काफी खुश हैं और ट्रेलर आने का इंतजार कर रहे हैं।बात अगर फिल्म की करें तो फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और मंजुल ठाकुर हैं, जबकि निर्देशक भी मंजुल ठाकुर हैं। फिल्म के लेखक अरविंद ओझा हैं, जबकि संगीत ओम झा का है। अभी फिल्म को लेकर इतनी ही जानकारी सामने आई है। काम की बात करें तो एक्ट्रेस की मुनिया, पति तंग बीवी दबंग, अमीरों का दहेज नाम की फिल्म आ रही है।