newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गुजराती बहू बन काजल राघवानी जीत रहीं अपनी जेठानी का दिल, देखें नई फिल्म का मजेदार ट्रेलर

Kajal Raghwani new film GUJARATI BAHU: अब फिल्म की कहानी में आगे क्या होगा..इसके लिए फिल्म के रिलीज का इंतजार करना पड़ेगा। फैंस को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है।एक यूजर ने तारीफ कर लिखा- सुपर हीरोइन काजल राघवानी सुपर ट्रेलर मूवी।

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की पसंदीदा एक्ट्रेस काजल राघवानी की बैक टू बैक फिल्में सोशल मीडिया और टीवी पर कमाल कर रही हैं। एक्ट्रेस की फिल्म दुल्हन और दहेज और अमीरों का दहेज नाम की फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है और अब उनकी लेटेस्ट फिल्म फिल्म गुजराती बहू का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे सोशल मीडिया पर फैंस यूनिक फिल्म बता रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि काजल की फिल्म में ऐसा क्या खास है।

गुजरात से आई काजल राघवानी

काजल राघवानी की मचऑवेटेड फिल्म गुजराती बहू का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसमें काजल इस बार बिहारी पतोहिया नहीं बल्कि गुजराती बहू बनी हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में एक्ट्रेस गुजराती लड़की बनी है जिसे बिहार के लड़के यानी एक्टर प्रशांत सिंह से प्यार हो जाता है। प्रशांत काजल से शादी करके अपने गांव लेकर आता है लेकिन अलग बिरादरी होने की वजह से गांव और घर के लोग काजल को नहीं अपनाते हैं। काजल पूरी कोशिश करती है कि अपनी दोनों जेठानियों का दिल जीत सके और वो कामयाब भी होती है लेकिन फिर फिल्म में बड़ा ट्विस्ट आता है और प्रशांत की मौत हो जाती है. अब आगे जिंदगी काजल के लिए और ज्यादा मुश्किल हो गई है..।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


फैंस को मजेदार लगा ट्रेलर

अब फिल्म की कहानी में आगे क्या होगा..इसके लिए फिल्म के रिलीज का इंतजार करना पड़ेगा। फैंस को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है।एक यूजर ने तारीफ कर लिखा- सुपर हीरोइन काजल राघवानी सुपर ट्रेलर मूवी। एक दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत अच्छी, बहुत सुंदर और खूबसूरत फिल्म काजल जी, सुपर वीडियो, सुपर से भी ऊपर, हम गुजरात से हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- वाह बहुत सुंदर ट्रेलर काजल…ख़ूब ख़ुश रहो खूब उम्र बढ़ो..। काम की बात करें तो काजल की फिल्म क्रांतिकारी बहू भी आने वाली है।