newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बाबा भोलेनाथ से सैनिकों के लिए काजल राघवानी ने मांगी दुआ, कहा- किसी का सिंदूर..

Kajal Raghwani prayed for the soldiers: सभी लोग एक्ट्रेस के पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-ईश्वर आपकी मनोकामना पूरी करें। एक दूसरे यूजर ने लिखा- जय श्री बाबा महाकालेश्वर महाराज की जय हो। एक अन्य ने लिखा- हर हर महादेव, भोलेनाथ हमारे सैनिक भाइयों की रक्षा करें

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान में युद्ध विराम लागू हो गया है और दोनों देशों के लिए अहम दिन है क्योंकि आज दोनों देशों के  DGMOs की मीटिंग होने वाली है। लेकिन 06 मई की रात से चले इस युद्ध में हमारे देश के कई वीर जवान अपने प्राण देश पर न्यौछावर कर चुके हैं। हर कोई सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है और इसी बीच काजल राघवानी ने देश के वीर जवानों का हौसला बढ़ाते हुए और उनके परिवार को सलाम करते हुए एक पोस्ट लिखा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तो चलिए जानते हैं कि काजल ने क्या लिखा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


बाबा भोलेनाथ से सैनिकों के लिए मांगी दुआ

काजल ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वो मंदिर में शिवलिंग पर जल अर्पित करती दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने फोटो पर लिखा-” प्रिय सैनिकों… हालांकि शब्द कभी भी पर्याप्त नहीं होते, फिर भी हम सभी नागरिकों की ओर से, मैं आपके प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करना चाहती हूँ। हम उन चीज़ों की कल्पना भी नहीं कर सकते जो आप हमारे लिए समर्पित रूप से करते हैं। हम आपके असीम बलिदानों के लिए आपको सलाम करते हैं। आप सबसे बहादुर और सबसे मजबूत हैं”। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा-महादेव रक्षा करना हर हर महादेव…ना किसी का सिन्दूर छीने ना किसी का बेटा और  ना किसी का भाई..।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


लईका ना चाही Defender वाला हो चुका है रिलीज

सभी लोग एक्ट्रेस के पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-ईश्वर आपकी मनोकामना पूरी करें। एक दूसरे यूजर ने लिखा- जय श्री बाबा महाकालेश्वर महाराज की जय हो। एक अन्य ने लिखा- हर हर महादेव, भोलेनाथ हमारे सैनिक भाइयों की रक्षा करें क्योंकि उनके रक्षा से पूरा देश सुरक्षित है। काम की बात करें तो एक्ट्रेस बड़की दीदी-2 की शूटिंग कर रही हैं और उनका  नया गाना लईका ना चाही Defender वाला रिलीज हो चुका है।