newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सावन में बाबा नीम करौली के दर्शन करने पहुंची काजल राघवानी, मां के साथ लिया आशीर्वाद

Kajal Raghwani reached Baba Neem Karauli temple: काम की बात करें तो हाल ही में काजल की फिल्म वेदेही का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में एक्ट्रेस एक सर्वगुण संपन्न बहू बनी हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक काजल राघवानी का कोई जवाब नहीं है। एक्ट्रेस के बैक टू बैक गाने सोशल मीडिया पर व्यूज की बहार लगा रहे हैं। आज ही काजल और सुमित सिंह रघुवंशी का लेटेस्ट गाना लईका दिलादी फरारी वाला रिलीज हो चुका है और गाने का म्यूजिक उनके पिछले गाने लड़का ना चाही डिफेंडर से काफी मिलता है जिसके लेकर काजल ने सफाई भी दी थी लेकिन अब इतने काम के बीच काजल राघवानी नीम कलौरी बाबा के दर्शन के लिए पहुंची हैं। उन्होंने एक प्यारी सी वीडियो भी पोस्ट की है, तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


नीम करौली पहुंची काजल राघवानी

काजल राघवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो अपनी मां के साथ दिख रही हैं। एक्ट्रेस नैनीताल के नीम करौली बाबा के दर्शन करने पहुंची हैं। वीडियो में एक्ट्रेस अपने कमरे की खिड़की से बाबा का मंदिर दिखा रही है और नजारा रात का है। काजल की मां भी मंदिर को देखकर हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रही हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ नीम करौली बाबा हमेशा मेरे साथ रहना.. गाना लगाया है और कैप्शन में नजर वाली इमोजी पोस्ट की है। फैंस भी काजल का पोस्ट देखकर नीम करौली बाबा के नाम के जयकारे लगा रहे हैं।


रिलीज हुआ फिल्म वैदेही का ट्रेलर

एक यूजर ने लिखा- जय हो नीम करौली बाबा की हमेशा आशीर्वाद बनाए रखिएगा हम सब पर…। एक दूसरे यूजर ने लिखा- जय हो बाबा…अपना आशीर्वाद बनाए रखेंगे हम सब पर.. आपलोग साथ हैं तो किस बात का गम है…।एक अन्य ने लिखा- आप बहुत लकी हैं, जो बाबा ने आपको बुलाया है। काम की बात करें तो हाल ही में काजल की फिल्म वेदेही का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में एक्ट्रेस एक सर्वगुण संपन्न बहू बनी हैं।