newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

“भौजी” बन फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार काजल राघवानी, रिलीज हुआ अपकमिंग फिल्म का पोस्टर

Kajal Raghwani’s film Bhauji Poster release: काजल ने अपनी अपकमिंग फिल्म का पोस्टर शेयर किया है,जिसका नाम है भौजी। पोस्टर में काजल एक घरेलू बहू की तरह दिख रही हैं,साथ ही पोस्टर में वो नाराज दिख रही हैं। काजल को मनाने के लिए बाकी सभी लोग अपने कान पकड़े और हाथ जोड़े दिख रहे हैं

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा अभिनेत्री काजल राघवानी काफी पॉपुलर हैं और भोजपुरी सिनेमा में एक्ट्रेस काफी समय से सक्रिय हैं। एक्ट्रेस बैक टू बैक फिल्में कर रही हैं और अब एक्ट्रेस ने अपने फैंस को जबरदस्त तोहफा दिया है। काजल की नई फिल्म का पोस्टर रिलीज हो चुका है और फिल्म जल्द ही पर्दे पर आ रही है। फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद फैंस काफी खुश हैं और फिल्म का दिल से इंतजार कर रहे हैं,तो चलिए जानते हैं कि पोस्टर कैसा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


भौजी का पोस्टर रिलीज

काजल ने अपनी अपकमिंग फिल्म का पोस्टर शेयर किया है,जिसका नाम है भौजी। पोस्टर में काजल एक घरेलू बहू की तरह दिख रही हैं,साथ ही पोस्टर में वो नाराज दिख रही हैं। काजल को मनाने के लिए बाकी सभी लोग अपने कान पकड़े और हाथ जोड़े दिख रहे हैं। फिल्म के टाइटल से साफ है कि फिल्म में काजल सबकी पसंदीदा भौजी के तौर पर दिखने वाली हैं। पोस्टर को शेयर कर काजल ने लिखा- बहुत जल्द आने वाली है आप सभी के बीच एक प्यारी सी कहानी के साथ (भौजी ) Coming Soon ।  आप सबका प्यार और आशीर्वाद हम सब पर बनाए रखें ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


बैक टू बैक कर रही फिल्में

फैंस भी फिल्म का पोस्टर देखकर काफी एक्साइटेड हैं। एक यूजर ने लिखा- आपका और खेसारी भैया की जोड़ी भोजपुरिया में बहुत सुंदर है। एक दूसरे यूजर ने लिखा-ईस्ट हो या वेस्ट अपनी क्वीन बेस्ट है..! एक अन्य ने लिखा- अरे वाह वाह, ऐसे ही हेटर्स के मुंह पे तमाचा मारिये मूवी पे मूवी ला कर..। काम की बात करें तो काजल की नौकर बीवी का, दुल्हन और दहेज और  क्रांतिकारी बहू आने वाली है।नौकर बीवी का का ट्रेलर भी सोशल मीडिया पर आ चुका है और जल्द फिल्म भी रिलीज हो जाएगी। इसके साथ ही उनकी फिल्म ननद-भौजाई 15 दिसंबर को यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है।