नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। इन दिनों काजल काफी बिजी हैं क्योंकि उनकी बैक टू बैक बहुत सारी फिल्में आ रही हैं। बीते कल की काजल की अपकमिंग फिल्म ”क्रांतिकारी बहू” का टाइटल ट्रैक रिलीज किया गया था,जिसमें काजल का अवतार काफी दबंग लगा। अब काजल काम से ब्रेक लेकर पशु सेवा करती दिख रही हैं। उन्होंने बहुत प्यारा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर आपका दिल पिघल जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।
View this post on Instagram
काजल का पशु प्रेम
काजल राघवानी ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो शूटिंग के बाद सेट पर दिख रही हैं। वीडियो काजल खिचड़ी और चावल को एक बॉक्स में मिला रही हैं और उनका साथ उनके कैटरिंग वाले भईया दे रहे हैं। वीडियो में काजल कहती हैं कि उन्होंने पहले कुत्तों को खीर में रोटी मिलाकर दे देती हैं और अब वो गाय को खाना देने की तैयारी कर रही हैं। काजल आगे कहती हैं- मैंने बॉक्स में खिचड़ी और चावल मिला दी है और अब गाय को खाने को दे दिया है। ये बात तो सभी जानते हैं कि काजल राघवानी पशु प्रेमी हैं और वो उनके लिए हर संभव मदद भी करती हैं और फैंस से मदद करने की अपील भी करती हैं।
View this post on Instagram
पहले भी कर चुकी हैं मदद
काजल ने एक घायल नंदी की भी मदद की थी और उसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए भिजवाया भी था। काजल के ऐसे बहुत सारे वीडियोज सामने आ चुके हैं। काम की बात करें तो काजल की फिल्म ”नौकर बीवी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और जल्द ही फिल्म टीवी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है। वहीं क्रांतिकारी बहू भी लाइन में है,जिसके ट्रेलर रिलीज का इंतजार किया जा रहा है।