नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में शुमार हैं। हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेताब नजर आता है। काजल जहां भी जाती हैं उन्हें देखने भर के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। काजल की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को 5 मिलियन से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। काजल अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी झलकियां शेयर करती रहती हैं। ऐसे में काजल ने हाल ही में अपने शूट लाइफ की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें अब फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं क्या है इन तस्वीरों में खास!
काजल राघवानी की लेटेस्ट फोटो:
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें उनकी अपकमिंग फिल्म ”दुल्हन और दहेज़” के शूट से ली गई हैं। इन तस्वीरों में काजल दुल्हन के लिबास में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की खूबसूरती देखते ही बन रही है। बता दें कि काजल राघवानी की अपकमिंग फिल्म ”दुल्हन और दहेज़” का निर्देशन मंजुल ठाकुर कर रहे हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि काजल राघवानी की मच अवेटेड भोजपुरी फिल्म ”नौकर बीवी का” का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है। काजल राघवानी ने खुद इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी दी है। हालांकि ”नौकर बीवी का” का ट्रेलर किस तारीख को रिलीज होगा इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। काजल राघवानी इस नई भोजपुरी फिल्म ”नौकर बीवी का” का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है।
इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह हैं। फिल्म की कहानी और डायलॉग अरबिंद तिवारी ने लिखे हैं। पटकथा मंजुल ठाकुर और अरबिंद तिवारी ने मिलकर लिखा है। फिल्म का संगीत ओम झा ने दिया है। फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जायेगा, इसे लेकर काजल राघवानी के फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।