newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मासूम बकरी के बच्चे पर काजल राघवानी ने लुटाया प्यार, गोद में लेकर किया दुलार

Kajal Raghwani Video: ये बात तो सभी जानते हैं कि काजल राघवानी हर छोटी से छोटी चीज़ को फैंस के साथ शेयर करती हैं। गाने और फिल्मों की शूटिंग से ब्रेक लेकर एक्ट्रेस गांव में बकरी के बच्चे का साथ खेल रही हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा में जब बड़ी और क्लासी एक्ट्रेस की बात होती है तो उसमें काजल राघवानी का नाम सबसे पहले आता है। एक्ट्रेस की फिल्में और गाने तो लाजवाब होते ही हैं, लेकिन आज कल सोशल मीडिया पर उनके गाने अलग ही गर्दा उड़ा रहे हैं। एक्ट्रेस बैक टू बैक गाने रिलीज कर रही है, लेकिन अब गाने से हटकर एक्ट्रेस का बहुत ही प्यार वीडियो सामने आया है जिसने वो बकरी के बच्चे के साथ समय बिता रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या पोस्ट क्या है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)

बकरी के बच्चे के साथ काजल की मस्ती

ये बात तो सभी जानते हैं कि काजल राघवानी हर छोटी से छोटी चीज़ को फैंस के साथ शेयर करती हैं। गाने और फिल्मों की शूटिंग से ब्रेक लेकर एक्ट्रेस गांव में बकरी के बच्चे का साथ खेल रही हैं। एक्ट्रेस से बकरी के बच्चे को गोद में ले रखा है और उसपर खूब प्यार लुटा रही हैं। इस मौके पर काजल ने ऑरेंज साड़ी पहनी है और वो बकरी के बच्चे को पूरे सेट पर लेकर घूम रही हैं। वीडियो में शूटिंग का सेट और क्रू मेंबर भी दिख रहे हैं। इस वीडियो के साथ काजल ने अपना लेटेस्ट गाना लगाया है जिसे आज ही रिलीज किया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)

नए गाने पर पोस्ट की वीडियो

गाने का नाम है – भाईस चारवा रे। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा – हर हर महादेव.. प्लीज गाने को बहुत सारा सपोर्ट दीजिए। ये गाना किसी से मत जोड़िए गा…ये गाना किसी एक के लिए नहीं है, बल्कि सभी के लिए है। यूजर वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- वाह गाना और आप दोनों ही काफी अच्छे हैं..बस ऐसे ही फिल्में और गाने बनाते रहिए। एक दूसरे यूजर ने लिखा – ये भले ही सेड सॉन्ग है लेकिन सुनने के बाद हंसी नहीं रुक रही।