
नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा में जब बड़ी और क्लासी एक्ट्रेस की बात होती है तो उसमें काजल राघवानी का नाम सबसे पहले आता है। एक्ट्रेस के गाने और फिल्में सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस बड़की दीदी नाम की फिल्मी शूट कर रही हैं और इसके साथ ही बैक टू बैक गाने कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने ”भईस चरवा रे भईस चरवा और लड़का ना चाही डिफेंडर वाला रिलीज किया था, जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया। अब इसी के साथ काजल ने नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। तो चलिए जानते हैं कि काजल कौन सी नई फिल्म करने वाली हैं।
View this post on Instagram
नन्हे बच्चे के साथ दिखी काजल
काजल राघवानी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो एक नन्हे से बच्चे को गोद में लेकर बैठी हैं और पूजा हो रही है। ये पूजा एक्ट्रेस की नई फिल्म के लिए रखी गई है। फिल्म का नाम है- सौतेली सास की सौतेली बहू। वीडियो में काजल राघवानी के साथ डायरेक्टर मंजुल ठाकुर भी बैठे हैं और सामने नई फिल्म का कट बोर्ड भी रखा है…। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा-कहिए तो आसमां को ज़मीं पर उतार लाएँ मुश्किल नहीं है कुछ भी अगर ठान लीजिए..।
View this post on Instagram
टीवी पर आने वाली है लेटेस्ट फिल्म
यूजर्स को एक्ट्रेस का वीडियो बहुत पसंद आया है और वो बच्चे के बारे में पूछ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- दोनों कितने प्यारे लग रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि ये आपका ही बच्चा है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- तोहरे लइकवा ह का हो काजल। एक अन्य ने लिखा- टफ कॉम्पिटिशन है…दोनों में से ज्यादा क्यूट कौन लग रहा है। काम की बात करें तो काजल राघवानी की फिल्म ”अमीरों का दहेज़” का जल्द ही वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने जा रहा है। ये फिल्म 31 मई, शनिवार शाम 6:30 बजे और 1 जून, रविवार सुबह 09:45 बजे दिखाई जाएगी।