newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

काजल राघवानी ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, शेयर की पूजा की तस्वीरें

Kajal Raghwani new film: यूजर्स को एक्ट्रेस का वीडियो बहुत पसंद आया है और वो बच्चे के बारे में पूछ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- दोनों कितने प्यारे लग रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि ये आपका ही बच्चा है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- तोहरे लइकवा ह का हो काजल

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा में जब बड़ी और क्लासी एक्ट्रेस की बात होती है तो उसमें काजल राघवानी का नाम सबसे पहले आता है। एक्ट्रेस के गाने और फिल्में सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस बड़की दीदी नाम की फिल्मी शूट कर रही हैं और इसके साथ ही बैक टू बैक गाने कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने ”भईस चरवा रे भईस चरवा और लड़का ना चाही डिफेंडर वाला रिलीज किया था, जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया। अब इसी के साथ काजल ने नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। तो चलिए जानते हैं कि काजल कौन सी नई फिल्म करने वाली हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


नन्हे बच्चे के साथ दिखी काजल

काजल राघवानी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो एक नन्हे से बच्चे को गोद में लेकर बैठी हैं और पूजा हो रही है। ये पूजा एक्ट्रेस की नई फिल्म के लिए रखी गई है। फिल्म का नाम है- सौतेली सास की सौतेली बहू। वीडियो में काजल राघवानी के साथ डायरेक्टर मंजुल ठाकुर भी बैठे हैं और सामने नई फिल्म का कट बोर्ड भी रखा है…। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा-कहिए तो आसमां को ज़मीं पर उतार लाएँ मुश्किल नहीं है कुछ भी अगर ठान लीजिए..।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


टीवी पर आने वाली है लेटेस्ट फिल्म

यूजर्स को एक्ट्रेस का वीडियो बहुत पसंद आया है और वो बच्चे के बारे में पूछ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- दोनों कितने प्यारे लग रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि ये आपका ही बच्चा है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- तोहरे लइकवा ह का हो काजल। एक अन्य ने लिखा- टफ कॉम्पिटिशन है…दोनों में से ज्यादा क्यूट कौन लग रहा है। काम की बात करें तो काजल राघवानी की फिल्म ”अमीरों का दहेज़” का जल्द ही वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने जा रहा है। ये फिल्म 31 मई, शनिवार शाम 6:30 बजे और 1 जून, रविवार सुबह 09:45 बजे दिखाई जाएगी।