newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

काजल राघवानी को आज भी आती है खेसारी लाल यादव की याद!, फिर करेंगे साथ काम

Kajal Raghwani- Khesari Lal Yadav: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें काजल राघवानी दिख रही हैं। यूट्यूब चैनल का नाम बिंदास इंडिया है,. जिस पर काजल का इंटरव्यू डाला गया है। इंटरव्यू में काजल से पूछा जाता है कि क्या खेसारी और काजल साथ में काम करेंगे

नई दिल्ली। भोजपुरी की बड़ी अदाकाराओं में से एक काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का रोमांस, ब्रेकअप और विवाद तीनों ही जगजाहिर हैं। खेसारी के डिफेंडर से ऑटो वाले बयान के बाद काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव पर गंभीर आरोप लगाए थे और बताया था कि कैसे खेसारी ने उन्हें शादी का झांसा देकर प्यार के जाल में फंसाया था। हालांकि खेसारी ने भी बातों का मुंहतोड़ जवाब दिया है लेकिन अब दोबारा काजल ने खेसारी लाल यादव पर निशाना साधा है और उनको लेकर काफी कुछ कहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


खेसारी के साथ करेंगी दोबारा काम

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें काजल राघवानी दिख रही हैं। यूट्यूब चैनल का नाम बिंदास इंडिया है,. जिस पर काजल का इंटरव्यू डाला गया है। इंटरव्यू में काजल से पूछा जाता है कि क्या खेसारी और काजल साथ में काम करेंगे। इस पर काजल कहती है कि इस चीज को लेकर बातचीत चल रही है, बाकी हम दोनों की डेट्स पर डिपेंड करता है, अगर मौका मिलता है तो हम अपने फैंस के लिए काम जरूर करेंगे। जिसके बाद काजल से पूछा जाता है कि क्या आपको खेसारी के साथ पिछले पुराने दिनों की याद आती है।

 

आती है खेसारी की याद!

इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस कहती हैं कि हां बिल्कुल आती है क्योंकि हम दोनों ने एक साथ बहुत सारी हिट फिल्में दी थी और फैंस हम दोनों को एक साथ देखना फैंस को अच्छा लगता है, मैं उम्मीद करती हूं कि हम दोनों हॉपफुली एक साथ काम करेंगे। बता दें कि काजल ने ये भी बताया कि वो फिलहाल वैदेही नाम की फिल्म कर रही हैं, जिसमें उनका रोल एक विधवा का है। फिल्म की शूटिंग अभी भी चल रही हैं।