
नई दिल्ली। भोजपुरी की बड़ी अदाकाराओं में से एक काजल राघवानी सबकी फेवरेट हैं। उनकी अदाएं जानलेवा होती है और फैंस उनकी हर फिल्म पर जमकर प्यार लुटाते हैं। काजल इन दिनों पति तंग बीवी दबंग की शूटिंग कर रही हैं और उनका लेटेस्ट रिलीज गाना सूगा भी खूब पसंद किया जा रहा है। गाने में देहाती लव स्टोरी और पति-पत्नी की प्यारी नोकझोंक भी देखने को मिल रही है लेकिन इसी बीच काजल ने सोलह श्रृंगार किए प्यारी-प्यारी फोटोज शेयर की हैं, तो चलिए जानते हैं कि फोटोज में क्या खास है।
View this post on Instagram
ब्लू साड़ी में कमाल लगी काजल
काजल राघवानी ने सोशल मीडिया पर अपने फिल्मी सेट से बहुत सारी फोटोज पोस्ट की है जिसमें वो ब्लू साड़ी में दिख रही हैं। काजल ने अपने साड़ी लुक के साथ सोलह श्रृंगार किया है, एक्ट्रेस ने हैवी ज्वेलरी पहन रखी है और बालों को खुला छोड़ रखा है। एक्ट्रेस ने अलग-अलग एक्सप्रेशन के साथ बहुत सारी फोटोज डाली हैं। काजल ने फोटोस के साथ लिखा- नजर। फैंस भी काजल की फोटोज की खूब तारीफ कर रहे हैं और उनकी खूबसूरती की नजर उतार रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आय-हाय कितनी प्यारी लग रही हैं आप, किसी की नजर न लगे।
View this post on Instagram
काजल की शक्ल में फैंस को दिखा चांद
एक दूसरे यूजर ने लिखा- चांद से भी खूबसूरत चांद हो आप..। एक अन्य ने लिखा- आपकी आंखें बहुत प्यारी है, बिल्कुल झील के जैसी।पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो काजल की बहुत सारी फिल्म रिलीज होने वाली है जिसमें मुनिया, पति तंग बीवी दबंग, दुल्हन और दहेज और अमीरों का दहेज शामिल है, जबकि उनकी भौजी फिल्म टीवी और यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को आप फ्री में भी देख सकते हैं।