नई दिल्ली। काजल राघवानी की भोजपुरी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस की भोजपुरी जगत की धाकड़ फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को देखने भर के लिए लाखों-करोड़ों की भीड़ जमा हो जाती है। भोजपुरी जगत में काजल के नाम का डंका बजता है। काजल की सोशल मीडिया पर पर भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 50 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस के फैंस उनकी नई फोटोज और वीडियोज का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी एक लेटेस्ट रील वीडियो शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया है कि कहां है उनका हैप्पी प्लेस?
View this post on Instagram
काजल राघवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है। ये वीडियो बेहद स्पेशल है जैसा कि आप जानते हैं काजल राघवानी को पशुओं से बेहद प्रेम है। ऐसे में एक्ट्रेस ने जो वीडियो शेयर की है इसमें काजल एक स्ट्रीट डॉग को बिस्कुट खिलाती हुई दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर लिखा है- ”My happiest place” जी हां, पशुओं की सेवा करना काजल राघवानी का हैप्पी प्लेस है और ये उन्होंने एक बार फिर से साबित किया है। इससे पहले काजल राघवानी को एक बीमार नंदी की सेवा करते हुए भी देखा गया था।
View this post on Instagram
बता दें कि काजल राघवानी इस वीडियो में ब्लू कलर की साड़ी और ब्लाउज में सुहागन की तरह तैयार नजर आ रही हैं। काजल का ये लुक उनकी नई भोजपुरी फिल्म ”भौजी” का है। बता दें कि फ़िलहाल एक्ट्रेस अपनी इसी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।
View this post on Instagram
काजल के वर्कफ़्रंट की बात करें तो बीते दिनों एक्ट्रेस का नया गाना ”हमरा अंखियां में भरला” भी रिलीज कर दिया गया है। इसके अलावा एक्ट्रेस जल्द ही ”मुनिया” और ”क्रांतिकारी बहू” जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं।