
नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक है। काजल की लोकप्रियता का आलम ये है कि अभिनेत्री जहां भी जाती हैं उन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। एक्ट्रेस के फैंस उनके नए गानों का इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में हाल ही में काजल राघवानी का कांवड़ स्पेशल गीत “नाच कांवरिया झूम के” रिलीज किया गया लेकिन अब एक्ट्रेस पर इस गाने को लेकर कॉपी करने का आरोप लग रहा है जिसपर अब काजल राघवानी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। तो चलिए बताते हैं पूरा माजरा:
दरअसल, बीते दिनों काजल राघवानी का एक कांवड़ स्पेशल गीत “नाच कांवरिया झूम के” रिलीज किया गया है। लेकिन इस गाने की रिलीज के बाद से ही एक्ट्रेस पर आरोप लग रहे थे कि एक्ट्रेस ने इस गाने में अपने दूसरे गाने डिफेंडर का ही म्यूज़िक कॉपी किया है और एक ही म्यूजिक पर दो गाने बना दिए हैं।
View this post on Instagram
लेकिन अब इस पूरे मामले पर काजल राघवानी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर सफाई दी है। काजल ने कहा है कि- “पूरे का पूरा गाना चोरी हो जाता है और यहाँ कॉपी कॉपी खेल रहे लोग। तो डिफेंडर गाने के लिए क्या टिप्पणियां करेंगे, एक ने थोड़ी किया है, कितनों ने किया है।”
View this post on Instagram
आगे काजल लिखती हैं- “ कॉपी कॉपी अपने गिरेबान में झांक कर देखो फिर बोलो, खैर गाना एंजॉय करो महादेव का नाम लो अब एक महीना सब बाद में चापलूसी करते रहना। और हमारे जीवन में इसके अलावा भी बहुत काम है तो चिल करो बेबिज…बोल बम बोलो और आशीर्वाद पाओ”