newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सादे सूट में काजल राघवानी की 100 बोल्ट की स्माइल में जीता फैंस का दिल, लगी कमाल

Kajal Raghwani latest look: एक यूजर ने काजल की सादगी की तारीफ कर लिखा- उफ्फ मेरी सुंदरी क्या लग रही हो सूट में… किसी की नजर न लगे। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आपकी स्माइल दुनिया में सबसे प्यारी है…इसे देखकर मैं सब कुछ भूल जाता हूं, किसी की नजर न लेग आपको

नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक काजल राघवानी सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म को लेकर छाई हैं। एक्ट्रेस की फिल्म अमीरों का दहेज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है,जिसमें काजल ने दमदार एक्टिंग की है और भूत बनकर सबकी नानी याद दिला दी है। इसके अलावा उनकी फिल्म मुनिया को भी सराहा जा रहा है जिसमें उन्होंने काजल बहू का किरदार निभाया, जिसे समाज ने ठुकरा दिया है। दो बेहतरीन फिल्म देने के बाद काजल को चिलिंग मोड में देखा गया है तो चलिए जानते हैं कि काजल ने क्या पोस्ट किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


काजल का चिलिंग मोड़

काजल राघवानी ने अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है जिसमें वो चिलिंग मोड में दिख रही हैं। एक्ट्रेस फोटोज में सूट में दिख रही हैं और एक्ट्रेस ने दुपट्टे को सलीके के ले रखा है। एक्ट्रेस के बाल खुले हैं और चेहरे पर कोई मेकअप नहीं दिख रहा है। एक्ट्रेस पोज देकर मु्स्कुरा रही हैं और सादगी के साथ बहुत प्यारी लग रही हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- लेजी टू क्लीज पिक्चर…।फैंस को काजल का लेजी अवतार भा रहा है और वो काजल की बहुत तारीफ कर रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


सादगी में फैंस को प्यारी लगी काजल

एक यूजर ने काजल की सादगी की तारीफ कर लिखा- उफ्फ मेरी सुंदरी क्या लग रही हो सूट में… किसी की नजर न लगे। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आपकी स्माइल दुनिया में सबसे प्यारी है…इसे देखकर मैं सब कुछ भूल जाता हूं, किसी की नजर न लेग आपको। एक अन्य ने लिखा- बस यही पर हमारी जान निकल जाती है… बहुत प्यार करते हैं हम आपसे..यू हीं फिल्में बनाती रहे आप। काम की बात करें तो काजल की मुनिया फिल्म टीवी पर रिलीज हो चुकी है,जो गांवों में फैले अंधविश्वास और काला जादू पर बनी है। फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।