newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

काजल राघवानी की फिल्म “मेरी सास पहले आप” ने बनाया नया रिकॉर्ड, खुशी से लाल हुई एक्ट्रेस

Kajal Raghavani’s film “Meri Saas Pehle Aap” created a new record: फिल्म में काजल राघवानी की सास गरीब होने की वजह से अपनी देवरानी की सुनती है और जलील होती है लेकिन काजल राघवानी की शादी के बाद काजल अपनी सास को घर में सम्मान दिलाने की कोशिश करती है।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी भोजपुरी जगत की फेमस एक्ट्रेस हैं, वो बीते 10 सालों से लगातार भोजपुरी सिनेमा में काम कर रही हैं और उन्होंने अपने बलबूते पर नई पहचान भी बना ली हैं। काजल जिस भी फिल्म में काम करती हैं, वो फैंस को बहुत पसंद आती है…ऐसी ही काजल की फिल्म है मेरी सास पहले आप। फिल्म बहुत पहले ही रिलीज हो चुकी है और टीवी पर भी आ चुकी है लेकिन फिल्म ने नया रिकॉर्ड बना लिया है,जिसेे देखकर काजल की खुशी का ठिकाना नहीं है और वो फैंस का दिल से शुक्रिया कर रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि काजल की फिल्म ने कौन सा रिकॉर्ड बनाया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


हिट रही काजल की फिल्म

काजल राघवानी ने एक अपनी फिल्म मेरी सास पहले आप का पोस्टर शेयर किया है और जानकारी दी है कि ये फिल्म हफ्ते की नंबर-1 फिल्म बनी है और फिल्म का जीआरपी 20.4 है,जो अब तक का सबसे हाईएस्ट है।एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- वाहहहहहहह…इस बिना शर्त प्यार के लिए मेरे दोस्तों को धन्यवाद। ऐसे ही प्यार बनाए रखना। बता दें कि फिल्म का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 7 सितंबर शाम 6:30 बजे और 8 सितंबर सुबह 9:30 बजे B4U भोजपुरी चैनल पर किया गया था।

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म में काजल राघवानी की सास गरीब होने की वजह से अपनी देवरानी की सुनती है और जलील होती है लेकिन काजल राघवानी की शादी के बाद काजल अपनी सास को घर में सम्मान दिलाने की कोशिश करती है। वो अपनी सास का पूरा ध्यान रखती हैं, जिससे देवरानियों को जलन होती हैं और वो काजल और उसकी सास का जीना हराम कर देती हैं लेकिन काजल अपनी सास को सम्मान दिलाने में कामयाब होती हैं और एक छोटा सा बिजनेस शुरू करती हैं और कामयाब भी होती हैं।