newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रिलीज हुआ काजल राघवानी की फिल्म वेदेही का ट्रेलर, सर्वगुण संपन्न बहू लगी एक्ट्रेस

Kajal Raghwani’s film Vedehi’s trailer released: फैंस को पहली ही नजर में ट्रेलर बहुत पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद..फिल्म कमाल होने वाली है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- काजल तो हर रोल में गजब लगती हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की पसंदीदा एक्ट्रेस काजल राघवानी इन दिनों अपनी फिल्मों और गानों दोनों के लेकर चर्चा का विषय बनी हुई। एक्ट्रेस का कोई भी नया गाना आता है तो वो विवादों में घिर जाता है। एक्ट्रेस का लेटेस्ट गाना लड़का दिलादी फरारी वाला रिलीज होने वाला है लेकिन रिलीज से पहले ही गाने पर कॉपी होने के आरोप लग रहे हैं लेकिन इसी बीच काजल की एक और फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जो पूरी तरफ फैमिली ड्रामे से भरा है। तो चलिए जानते हैं कि ट्रेलर में क्या खास है और फिल्म का क्या नाम है।

वेदेही का ट्रेलर रिलीज

काजल राघवानी की फिल्म वेदेही का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें काजल ऐसी सर्व गुण संपन्न बहू बनकर पूरे घर को संभाल लेती हैं लेकिन उनकी बहन ही उन्हें धोखा दे देती है। ट्रेलर में काजल की शादी ऐसे घर में होती है, जहां एक से बढ़कर एक लोग हैं..जो अपनी जिंदगी को बर्बाद करने में लगे हैं लेकिन काजल उस घर में शादी करके पूरे घर को स्वर्ग बना देती है, हालांकि जिंदगी ऐसा मोड़ लेती है कि काजल के पति की मौत हो जाती है और उसे अपने देवर से शादी करने के लिए फोर्स किया जाता है..। काजल के देवर से उसकी छोटी बहन प्यार करती हैं और यही से आता है कहानी में ट्विस्ट। अब इसके लिए आपको फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करना पड़ेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


फैंस को पसंद आ रहा ट्रेलर

फैंस को पहली ही नजर में ट्रेलर बहुत पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद..फिल्म कमाल होने वाली है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- काजल तो हर रोल में गजब लगती हैं। बता दें कि फिल्म में काजल के अलावा मनीष तिवारी, शिल्पी राघवानी, लाडो मधेशिया, मनोज सिंह टाइगर, विनय बिहारी, प्रकाश जैस, जेपी सिंह, श्रद्धांजलि यादव, सोनिया मिश्रा, प्रेरणा आर शर्मा, अनुराधा यादव, नीलम सिंह शामिल हैं।