
नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस की यूपी से बिहार तक में जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है। काजल राघवानी को सोशल मीडिया पर भी 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। काजल राघवानी अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। ऐसे में काजल ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की है, तो चलिए जानते हैं क्या है तस्वीरों में खास!
View this post on Instagram
काजल राघवानी की लेटेस्ट फोटोज:
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस की सादगी देखते ही बन रही है। लुक की बात करें तो एक्ट्रेस सलवार कमीज और पीले जॉर्जेट दुपट्टे में नजर आ रही हैं। बंधी हुई चोटी, कानों में झुमके और रिस्ट वाच से एक्ट्रेस ने अपना लुक कंप्लीट किया है। एक्ट्रेस के माथे की बिंदी उनके खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। फैंस एक्ट्रेस की फोटोज पर दिल भेज रहे हैं। बता दें कि फ़िलहाल काजल राघवानी ”बड़की दीदी 2” की शूटिंग कर रही हैं। बड़की दीदी – 2” इस फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर कर रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में काजल राघवानी का नया गाना ”सुग्गा” रिलीज किया गया है जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। गाने को आलोक कुमार ने गाया है। गाने के लिरिक्स और म्यूजिक अभिषेक ठाकुर ने दिए हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो काजल राघवानी जल्द ही भौजी, दुल्हन और दहेज और मुनिया जैसी भोजपुरी फ़िल्मों में नज़र आएंगी।