newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lust Stories-2: लस्ट स्टोरीज में बोल्ड सीन्स देने पर काजोल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- “दो चीज नहीं है मेरे पास, पहली शर्म और दूसरी से’क्सी”

Lust Stories-2: एक्ट्रेस ने बताया कि मुझे ऐसे सीन्स में दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है। मै कहती भी हूं कि संभाल लेना एडिट में, क्लोज-अप ले लो।

नई दिल्ली। लस्ट स्टोरीज़ 2 टीजर रिलीज के साथ ही सुर्खियों में है। सीरीज में बड़े-बड़े चेहरों को प्यार और लस्ट में डूबे किरदार करते हुए देखकर हर कोई हैरान है। सीरीज के दूसरे पार्ट में तमन्ना और विजय का रोमांस, नीना गुप्ता की बेबाक बातें और काजोल के इंटेंस अंतरंग सीन्स सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं। सीरीज में काजोल ने इंटेंस से”क्स सीन्स किए है हालांकि अब एक्ट्रेस ने अपने बोल्ड सीन्स को लेकर खुलकर बात की है। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा है।

lust stories

सरोज खान मारना चाहती थी थप्पड़

इंटेंस सीन्स पर बात करते हुए काजोल ने एक पुराना किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि उन्हें और सैफ को नरेश मल्होत्रा की 1994 की रोमांटिक फिल्म ये दिल्लगी के गाने  ‘होठों पे बस तेरा नाम है’ के लिए रोमांटिक सीन शूट करना था, लेकिन शूट के दौरान खुद को संभाल नहीं पा रहे और बार-बार हंस रहे थे। गुस्से में आकर कोरियोग्राफर सरोज खान ने दोनों को डांटा भी था और  चांटा लगाने की बात कही थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)


काजोल ने कहा कि दो चीजें हैं, जो मेरे पास नहीं हैं,वो है से”क्सी और शर्म। जब कोई मुझसे कहता है कि मुझे शरमाना है। तो मैं पूछती है कि ये क्या होता है। वो लोग मुझे करके दिखाते हैं। मैं कहती हूं, ओह अच्छा आंखे नीची करनी है। मतलब मेरे अंदर भावनाएं नहीं है।

किसिंग सीन्स के लिए भी लेनी पड़ती तकनीकी मदद

एक्ट्रेस ने बताया कि मुझे ऐसे सीन्स में दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है। मै कहती भी हूं कि संभाल लेना एडिट में, क्लोज-अप ले लो। एक किसिंग सीन पर बात करते हुए काजोल ने कहा कि उनका और जॉर्ज क्लूनी का एक किसिंग सीन इतना  तकनीकी था लस्ट और खुशी दोनों ही खत्म हो गई। गौरतलब है कि लस्ट स्टोरी-2 में मृणाल ठाकुर,तमन्ना भाटिया, अमृता सुभाष,विजय वर्मा, तिलोत्तमा शोम,अंगद बेदी, नीना गुप्ता, कुमुद मिश्रा और काजोल देओल नजर आ रही हैं।