
नई दिल्ली। बॉलीवुड गलियारों से एक चिंताजनक खबर निकलकर सामने आई है। ख़बरों के मुताबिक, 60-70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस तनुजा की तबियत बिगड़ गई है और उन्हें जुहू स्थित हॉस्पिटल के ICU में भर्ती किया गया है। अपने ज़माने की मशहूर एक्ट्रेस तनुजा का फ़िलहाल डॉक्टर्स की निगरानी में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम तबियत सही नहीं लगने पर उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। तनुजा के हॉस्पिटल में होने की खबर सामने आने के बाद से उनके दोस्त, रिश्तेदार समेत सभी चाहने वाले परेशान हो गए हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि तनुजा को जुहू हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की निगरानी में आईसीयू में रखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उम्र से जुड़ी कुछ परेशानियों की वजह से अभिनेत्री को रविवार की शाम हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। फ़िलहाल तनुजा की हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टर्स के अनुसार फ़िलहाल घबराने जैसी कोई बात नहीं है। तनुजा की ट्रीटमेंट पर उनकी बेटी और मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल, दामाद अजय देवगन और छोटी बेटी तनीषा मुखर्जी लगातार नजर बनाए हुए हैं।
पढाई छोड़ कर करना पड़ा था काम
तनूजा 60-70 के दशक में हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेसेस में शुमार थी। तनुजा एक फ़िल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनकी मां शोभना समर्थ खुद भी एक अभिनेत्री थी, वहीं उनके पिता कुमारसेन समर्थ एक प्रोड्यूसर थे। तनुजा ने बेहद कम उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी। उस दौर में तनुजा ने ”रात अकेली है बुझ गए दीये” और ”ओ मेरे दिल के चैन” जैसे गानों में अपना सिडक्टिव अंदाज और हुस्न दिखा कर लोगों को रातों-रात अपना दीवाना बना लिया था। लेकिन शायद ये बेहद कम लोग जानते होंगे कि फ़िल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने के बावजूद परिवार की माली हालत सही नहीं होने की वजह से महज 16 की उम्र में तनुजा को अपनी पढाई छोड़ कर फिल्मों में काम करना पड़ा था।
उस समय वो स्विट्जरलैंड के सेंट जॉर्ज स्कूल में पढ़ती थीं। तब तनुजा के घर की माली हालत ठीक नहीं थी और उन्हें घर वापस आना पड़ा। उनकी मां ने उन्हें कहा कि या तो वो इसका दुख मना सकती हैं या फिर हिंदी सिनेमा में काम कर सकती हैं। यह सुनकर तनुजा ने हिंदी फिल्मों को चुना। उसके बाद 16 साल की उम्र में 1960 में उनकी पहली फिल्म ‘छबीली’ रिलीज हुई और इसके बाद 1962 में ‘मेम दीदी’ आई। इसके बाद तनूजा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और उस दौर की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हो गईं। तनुजा ने साल 1973 में फिल्ममेकर शोमू मुखर्जी से शादी की थी और इनकी दो बेटियां काजोल और तनिषा मुखर्जी हैं।
फिलहाल तनुजा की तबीयत को लेकर फैंस और शुभचिंतक परेशान हो गए हैं और हम उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हैं।