
नई दिल्ली।सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाल दिखा रही हैं। फैंस के थिएटर के बाहर से कई वीडियो सामने आ रहे हैं। बॉलीवुड स्टार्स भी फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। अब कंगना ने गदर-2 की जमकर तारीफ की है। हालांकि तारीफ के साथ-साथ कंगना ने सनी देओल और फिल्म के मेकर्स को सलाह भी दी है कि उन्हें फिल्म 11 अगस्त को रिलीज नहीं करनी चाहिए थी। तो चलिए जानते हैं कि कंगना ने क्या कहा।
कंगना ने की फिल्म की तारीफ
कंगना रनौत ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें गदर-2 देखने के लिए फैंस थिएटर के बाहर बड़ी संख्या में जमा हैं. वीडियो को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा कि “कोई माफिया राजनीति नहीं, कोई पेड प्रमोशन नहीं, कोई फेक रिव्यू नहीं और न ही थोक कॉर्पोरेट बुकिंग के जरिए टिकट खरीदना, न कार्टून जैसा दिखने वाला एक्टर…..एक प्रॉपर मैन और प्रॉपर कंटेंट…। उन्होंने आगे लिखा- ये फिल्म अकेले ही आसानी से ₹65-70 करोड़ कमा सकती है लेकिन और भी बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही हैं। अब सिनेमाघरों से सूखा खत्म हो रहा है…। आप लोगों के चेहरों की खुशी देखिए…सिनेमाघरों में लोगों का उत्साह और राष्ट्रवाद दिख रहा है…तारा सिंह, सनी देओल अमर रहें
View this post on Instagram
सलमान खान ने भी की थी फिल्म की तारीफ
बता दें कि गदर-2 के साथ अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी-2 भी रिलीज हो गई है, जिसने पहले दिन 10 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। जबकि गदर-2 ने पहले दिन 40 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन किया है। कंगना से पहले सलमान खान ने फिल्म की जमकर तारीफ की थी और फिल्म को शुभकामनाएं भी दी थी। एक्टर ने लिखा था- “ढाई किलो का हाथ चालीस करोड़ की ओपनिंग के बराबर है…,सनी पाजी किल्ड इट…गदर 2 की पूरी टीम को बधाई