newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kangana Ranaut: सुपरहिट फिल्मों को रिजेक्ट कर कंगना कर चुकी हैं अपना नुकसान, करोड़ों के क्लब में शामिल हुईं ये फिल्में

Kangana Ranaut: कंगना ने अपना बॉलीवुड करियर फिल्म ‘गैंगस्टर’ से शुरू किया था जो 2006 में आई थी। जिसके बाद उन्हें कई फिल्मों में देखा गया हालांकि पहचान एक्ट्रेस को ‘तनु वेड्स मनु’ से मिली, जिसके बाद उनकी सोलो फिल्म क्वीन सुपर हिट साबित हुई,

नई दिल्ली। बॉलीवुड की विवादित क्वीन कंगना रनौत आज अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों काम किया और वो फिल्में  बड़े पर्दे पर सुपरहिट भी रही। कंगना ने सोलो फिल्मों का भी ट्रेंड सेट किया, जिसमें बिना हीरो के अकेले दम पर फिल्में बनाई भी और करोड़ों रुपया कमाया, हालांकि कंगना ने कुछ ऐसी फिल्मों को भी ठुकरा दिया, जो आगे जाकर 300 करोड़ के क्लब में शामिल हुईं। तो चलिए जानते हैं कि कंगना ने किन ऑफर को ठुकरा कर गलती की।

kangna.jpg2

कंगना ने अपना बॉलीवुड करियर फिल्म ‘गैंगस्टर’ से शुरू किया था जो 2006 में आई थी। जिसके बाद उन्हें कई फिल्मों में देखा गया हालांकि पहचान एक्ट्रेस को ‘तनु वेड्स मनु’ से मिली, जिसके बाद उनकी सोलो फिल्म क्वीन सुपर हिट साबित हुई, हालांकि उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में रिजेक्ट की।

संजू
कंगना को फिल्म संजू का ऑफर मिला था जिसमें उन्हें संजय दत्त की पत्नी का रोल प्ले करना था। कहा जाता है कि एक्ट्रेस अपने किरदार से खुश नहीं थी और उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया।

sanju

सुल्तान
वहीं सलमान खान की फिल्म सुल्तान में अनुष्का का रोल पहले कंगना को ऑफर किया गया था। कंगना ने फिल्म को लेकर कहा था कि इस रोल में मुझे अपने लिए कुछ नजर नहीं आता है।

बजरंगी भाईजान
बजरंगी भाईजान में करीना से पहले ये रोल एक्ट्रेस को ऑफर किया गया था लेकिन एक्ट्रेस ने इस रोल को भी रिजेक्ट कर दिया। हालांकि इसके पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है

the dirty picture

‘द डर्टी पिक्चर’
‘द डर्टी पिक्चर’ में मेकर्स में पहली पसंद कंगना रनौत थी, लेकिन कंगना ने फिल्म की स्टोरी को कमजोर बताते हुए फिल्म करने से मना कर दिया। हालांकि विद्या बालन अपनी एक्टिंग से फिल्म को अलग ही स्तर पर ले गई और फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।