नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों और पोस्ट को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। कोई भी मुद्दा क्यों न हो कंगना उसपर अपने विचार रखने से जरा भी पीछे नहीं हटती हैं। इन दिनों कंगना रनौत एक बार फिर फॉर्म में आई हुई हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले निर्देशक नितेश तिवारी ने फिर से ‘रामायण’ बनाने की घोषणा की थी। उसमें बताया गया था कि वो अपनी ‘रामायण’ में रणबीर कपूर को राम और ‘आलिया’ को सीता के तौर पर पेश करेंगे। इसके अलावा रावण के रोल के लिए साउथ सुपरस्टार को अप्रोच किया जाएगा। इस पर कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया था कि कैसा कलयुग आ गया है? ना जाने किस तरह के एक्टर्स को ऐतिहासिक फिल्मों में लिया जा रहा है और खूब खरी-खोटी सुनाई थी। अब एक बार फिर कंगना ने एक पोस्ट शेयर किया है। उसमें कंगना ने बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन संग इनकी लड़ाई में कूदे कुछ बॉलीवुड एक्टर्स और डायरेक्टर्स की जमकर क्लास लगाई है।
कंगना ने शेयर किया पोस्ट
कंगना ने अब जो पोस्ट शेयर की है। उसमें एक्ट्रेस ने लिखा है- ‘कल मैं एक पोस्ट शेयर की थी, उसके आगे की कहानी मैं आपको आज बताने जा रही हूं। इस इंडस्ट्री में ‘दुर्योधन’ और ‘शकुनि’ की जोड़ी सबसे ख़राब है। ये दोनों खुद को इंडस्ट्री के गॉसिप मिनिस्टर समझते हैं, जबकि दोनों ही एक नंबर के जलनखोर और इनसिक्योर इंसान हैं। पूरी फिल्म इंडस्ट्री ये बात जानती है कि ये दोनों सुशांत की आत्महत्या के पीछे रहे हैं। इन दोनों ने ही उसे ये सब करने को उकसाया था। मेरे बारे में भी इनदोनों ने मिलकर बहुत कुछ बोला। फैलाया। पहले ये दोनों मेरी निजी जिंदगी में दखल देते थे और करियर में मुझे हैरेस करते थे।’
View this post on Instagram
कंगना ने अपनी पोस्ट में किसी का नाम तो नहीं लिखा। लेकिन जो समझदार हैं वो समझ गए होंगे कि यहां कंगना किसकी बाते कर रही हैं।