
नई दिल्ली। कंगना रनौत जो अक्सर बॉलीवुड पर हावी रहती हैं और राजनीतिक विचार को खुलकर रखने में कोई संकोच नहीं करती हैं। एक बार फिर से सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में हैं। कंगना रनौत जब भी कोई बयान देती हैं या कोई भी ट्वीट और पोस्ट करती हैं तो वो खबरों में आ जाती हैं। हाल ही में क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा महाकालेश्वर मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने पहुंचे। विराट और अनुष्का की महाकालेश्वर मंदिर की दर्शन करने की फोटो खूब वायरल हुई और चारों तरफ से दोनों ही कपल्स की तारीफ होने लगी। लोगों से लेकर तमाम सेलिब्रिटी ने भी उनकी तारीफ करी। वहीं कंगना रनौत ने भी विराट और अनुष्का की तारीफ करते हुए उन्हें पावर-कपल कहा है। कंगना रनौत ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की तारीफ में क्या कुछ कहा है यहां हम इसी बारे में बताने वाले हैं।
आपको बता दें भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली इन दिनों इंदौर में हैं। आस्ट्रेलिया और भारत के साथ होने वाले तीसरे क्रिकेट मैच के तहत विराट कोहली इंदौर में मौजूद थे। तीसरे टेस्ट मैच के खत्म होने बाद विराट और अनुष्का बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। जिसके बाद दोनों की तस्वीरें वायरल होने लगीं और उसके बाद तमाम तरह के लोगों ने कई प्रकार की प्रतिक्रिया दी। वहीं कंगना रनौत ने भी इसपर ख़ुशी जाहिर की।
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा करते हुए लिखा, “यह पावर कपल एक अच्छा उदाहरण पेश कर रहा है। सिर्फ महाकाल के दर्शन करना ही नहीं बल्कि इनका ये काम सनातन धर्म और हमारी सभ्यता का भी महिमामंडन कर रहा है। इसके अलावा इनका ये प्रयास पर्यटन को भी बढ़ावा देता है। इससे देश का स्वाभिमान बढ़ता है और ये देश को आर्थिक रूप से भी मजबूत करता है।”
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की फोटो काफी चर्चा में है। आपको बता दें विराट कोहली ने सिर्फ महाकाल के दर्शन ही नहीं किए बल्कि भस्म आरती में भी शामिल हुए। अनुष्का शर्मा भी महाकाल भगवान का आशीर्वाद पाकर खुश दिखीं। इसके अलावा इस दौरान दोनों ही कपल ने काफी समय नंदी हाल में बिताया।