
नई दिल्ली। कंगना रनौत का आज जन्मदिन है। हमेशा छाई रहने वाली कंगना के कई रूप हैं। कभी वो बॉलीवुड पर कई तरह के आरोप लगाती हैं तो कभी वो बॉलीवुड स्टार्स की तारीफ भी करती हैं। वो राजनीतिक विषयों पर भी अपनी बात रखने से कभी पीछे हटती नहीं हैं और खुलकर अपने विचार रखती हैं। अपने विचारों के कारण कई बार उनकी लड़ाइयां भी हो जाती हैं बल्कि अक्सर कंगना की लड़ाई ट्विटर पर हो ही जाती है। नहीं तो वो किसी न किसी की क्लास लगा रही होती हैं। कंगना को इसी कारण से पंगा गर्ल भी कहते हैं। कंगना रनौत का पंगा एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ से 2020 में भी हुआ था और एक बार फिर उनके पंगे की खबर सामने आ रही है। क्या है पूरा मामला यहां हम आपको बताने वाले हैं।
आप सभी को पंजाब पुलिस को इस वक़्त एक शख्स की तलाश है जिसका नाम है अमृतपाल सिंह। लगातार पंजाब से लेकर पूरे देश में अमृतपाल सिंह को पकड़ने की कोशिश जारी है। कंगना रनौत लगातार अमृतपाल के खिलाफ अपनी राय खुलकर सामने रख रही हैं। लगातार ट्विटर पर वो बेबाक तरह से अपनी राय रख रही हैं वहीं उनका कहना ये भी है कि वो अमृतपाल सिंह से बहस करने को भी तैयार हैं अगर कंगना को पूरी तरह से सुरक्षा दी जाए।
वहीं कंगना ने हाल ही में दिलजीत दोसांझ को टैग करते हुए एक बात कही थी जिसे खबरों में दिलजीत दोसांझ को दी गई चेतावनी माना जा रहा है। कंगना रनौत ने पोस्ट में कहा था, “पुलिस जल्द ही उन सभी के पीछे पड़ जाएगी। वो सभी लोग जो भी खालिस्तानियों का सपोर्ट कर रहे हैं। उनका ही अगला नंबर है याद रखना। पोल्स आ चुकी है। अब ये वक़्त नहीं है कि कोई भी कुछ भी कर ले। देश के गद्दारी करना और देश को तोड़ने की सोच रखने वालों को अब ये महंगा पड़ेगा।”
#JustSaying @diljitdosanjh https://t.co/SPMYWVjnfO
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 21, 2023
इसके बाद अब दिलजीत दोसांझ का जवाब आ गया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है। “मेरा पंजाब फलता-फूलता रहे।” दिलजीत दोसांझ ने इसे पंजाबी भाषा में अपने स्टेटस पर लगाया है। अब लोग दिलजीत के इस स्टैट्स को कंगना से जोड़कर देख रहे हैं। आपको बता दें 2020 में किसान विरोध प्रदर्शन के बीच दोनों ही कलाकारों की सोशल मीडिया पर खूब तीखी बहस हुई थी। और एक बार ऐसा होता हुआ फिर से दिख रहा है।