नई दिल्ली। इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के पैर जमीन पर नहीं है। एक्ट्रेस इतनी ज्यादा खुश है कि उनके चेहरे की मुस्कान सब कुछ बयां कर रही हैं। कंगना अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपने घर में नन्हे मेहमान के आगमन से खुश हैं, जो अक्टूबर तक आ सकता है। जी हां कंगना बुआ बनने वाली है और उस खुशी को वो संभाले नहीं संभाल पा रही हैं। कंगना ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है और अपनी भाभी ऋतु की गोद भराई की रस्म की वीडियो और फोटो भी शेयर किए हैं।
.@KanganaTeam a woman who is deeply rooted in Indian culture has shared a beautiful video of herself posing with sister Rangoli, mother Asha ji & bhabhi Ritu Ranaut at the family function. She looks absolutely gorgeous in a striking Pink Saree. Take a look ?#KanganaRanaut pic.twitter.com/d8iodFkaui
— Rahul Chauhan (@RahulCh9290) July 24, 2023
कंगना के चेहरे पर दिखी स्माइल
कंगना ने अपने इंस्टा पर कल गोद भराई से जुड़ी फोटोज शेयर की थी, जिसमें उनकी भाभी की गोदभराई हो रही हैं। फंक्शन में परिवार के करीबी लोगों को ही देखा जा रहा है। कंगना भी अपने परिवार के साथ इस मौके पर काफी खुश नजर आईं। अब कंगना ने गोद भराई का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी मां, बहनों और भाभी के साथ मस्ती करती दिख रही हैं। वीडियो में कंगना पूजा में लीन भी दिख रही हैं और होने वाले बेबी के लिए प्रार्थना कर रही हैं। वीडियो में सभी के चेहरों पर एक प्यारी सी मुस्कान है।
View this post on Instagram
गोद भराई की वीडियो की शेयर
वीडियो में देख सकते हैं कि गोद भराई की रस्म में पहले पूजा और फिर कीर्तन हो रहा है। सभी लोग तालियां बजाकर भगवान की आराधना कर रहे हैं। इस मौके पर कंगना पिंक साड़ी में नजर आईं,जबकि उनकी बहन रंगोली पीच कलर की साड़ी में दिखीं। वीडियो में कंगना की मां ने अपनी बहू की गोद भराई कर रही हैं और उसकी गोद में साड़ी, नारियल और हरी चूड़िया रख रही हैं। ये सभी चीजें सुहाग का प्रतीक हैं। वीडियो सामने आने के बाद कंगना के फैंस भी काफी खुश हैं। यूजर्स का कहना है कि कंगना और उनका परिवार कितना धार्मिक और सिंपल सिटी से भरा है।अब एक्ट्रेस का पारिवारिक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।