newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kangana Ranaut: बुआ बनने की खुशी में फूली नहीं समा रही हैं कंगना रनौत, शेयर की भाभी की गोद भराई की प्यारी सी वीडियो

Kangana Ranaut: वीडियो में आप देख सकते हैं कि गोद भराई की रस्म में पहले पूजा और फिर कीर्तन हो रहा है। सभी लोग तालियां बजाकर भगवान की आराधना कर रहे हैं। इस मौके पर कंगना पिंक साड़ी में नजर आईं,जबकि उनकी बहन रंगोली पीच कलर की साड़ी में दिखीं

नई दिल्ली। इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के पैर जमीन पर नहीं है। एक्ट्रेस इतनी ज्यादा खुश है कि उनके चेहरे की मुस्कान सब कुछ बयां कर रही हैं। कंगना अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपने घर में नन्हे मेहमान के आगमन से खुश हैं, जो अक्टूबर तक आ सकता है। जी हां कंगना बुआ बनने वाली है और उस खुशी को वो संभाले नहीं संभाल पा रही हैं। कंगना ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है और अपनी भाभी ऋतु की गोद भराई की रस्म की वीडियो और फोटो भी शेयर किए हैं।


कंगना के चेहरे पर दिखी स्माइल

कंगना ने अपने इंस्टा पर कल गोद भराई से जुड़ी फोटोज शेयर की थी, जिसमें उनकी भाभी की गोदभराई हो रही हैं। फंक्शन में परिवार के करीबी लोगों को ही देखा जा रहा है। कंगना भी अपने परिवार के साथ इस मौके पर काफी खुश  नजर आईं। अब कंगना ने गोद भराई का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी मां, बहनों और भाभी के साथ मस्ती करती दिख रही हैं। वीडियो में कंगना पूजा में लीन भी दिख रही हैं और होने वाले बेबी के लिए प्रार्थना कर रही हैं। वीडियो में सभी के चेहरों पर एक प्यारी सी मुस्कान है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

गोद भराई की वीडियो की शेयर

वीडियो में देख सकते हैं कि गोद भराई की रस्म में पहले पूजा और फिर कीर्तन हो रहा है। सभी लोग तालियां बजाकर भगवान की आराधना कर रहे हैं। इस मौके पर कंगना पिंक साड़ी में नजर आईं,जबकि उनकी बहन रंगोली पीच कलर की साड़ी में दिखीं। वीडियो में कंगना की मां ने अपनी बहू की गोद भराई कर रही हैं और उसकी गोद में साड़ी, नारियल और हरी चूड़िया रख रही हैं। ये सभी चीजें सुहाग का प्रतीक हैं। वीडियो सामने आने के बाद कंगना के फैंस भी काफी खुश हैं। यूजर्स का कहना है कि कंगना और उनका परिवार कितना धार्मिक और सिंपल सिटी से भरा है।अब एक्ट्रेस का पारिवारिक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।