newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

“काम” से नहीं..”राम नाम” से हाइलाइट लूट रही हैं कंगना रनौत! वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग

Kangana raised slogans of Jai Shri Ram: वहीं  कंगना के राजनीति में आने की चर्चा तेज है, क्योंकि वो लगातार बीजेपी के पक्ष में बात करती हैं और पीएम मोदी की सराहना करने का मौका नहीं छोड़ती हैं। उन्होंने तो ये तक कह दिया था कि देश को आजादी साल 2014 के बाद मिली है, जब से पीएम मोदी देश में आए हैं।

नई दिल्ली। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हो चुका है और देश के हर कोने से जय श्री राम की गूंज सुनाई दे रही है। हर किसी के चेहरे पर उत्साह और खुशी देखने को मिल रही है। बॉलीवुड स्टार्स भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मौजूद रहे। इसी कंगना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस का राम भक्ति में डूबा अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है..। एक्ट्रेस के अवतार में यूजर्स को भक्ति का रंग कम और राजनीति का रंग ज्यादा देखने को मिल रहा है,क्या कंगना वाकई राजनीति में आने वाली है। ऐसा क्यों..हम आपको बताते हैं।


चीख-चीखकर लगाए नारे

कंगना का एक  वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस चीख-चीखकर जय श्री राम के नारे लगा रही हैं। एक्ट्रेस के अंदर एक अलग ही जोश और खुशी देखी जा रही हैं। वीडियो में पास देख सकते हैं कि कैसे कंगना हाथ उठा-उठाकर भगवान राम को पुकार रही हैं। इसके अलावा बीते कल कंगना ने अयोध्या में एक मंदिर में झाडू भी लगाई थी..जिसे यूजर्स ने नौटंकी करार दिया था।


वहीं  कंगना के राजनीति में आने की चर्चा तेज है, क्योंकि वो लगातार बीजेपी के पक्ष में बात करती हैं और पीएम मोदी की सराहना करने का मौका नहीं छोड़ती हैं। उन्होंने तो ये तक कह दिया था कि देश को आजादी साल 2014 के बाद मिली है, जब से पीएम मोदी देश में आए हैं।


बीजेपी के पक्ष में रहती हैं कंगना

ऐसे में राम नाम का नारा लगाना और बीजेपी पार्टी को लेकर खुला दिल रखना कही न कही इशारा करता है कि कंगना राजनीति में रूचि रखती हैं। काम की बात करें तो एक्ट्रेस की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही हैं। एक्ट्रेस की तेजस कब आई और कब चली गई…किसी को नहीं पता चला। जजमेंटल है क्या फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई…। अब फिल्मों में भले ही लाइमलाइट न मिले लेकिन अयोध्या जाकर एक्ट्रेस पूरी तरह चर्चा में बनी हुई हैं।