नई दिल्ली। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हो चुका है और देश के हर कोने से जय श्री राम की गूंज सुनाई दे रही है। हर किसी के चेहरे पर उत्साह और खुशी देखने को मिल रही है। बॉलीवुड स्टार्स भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मौजूद रहे। इसी कंगना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस का राम भक्ति में डूबा अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है..। एक्ट्रेस के अवतार में यूजर्स को भक्ति का रंग कम और राजनीति का रंग ज्यादा देखने को मिल रहा है,क्या कंगना वाकई राजनीति में आने वाली है। ऐसा क्यों..हम आपको बताते हैं।
Ram aa gaye 🚩 pic.twitter.com/I880rco1Sd
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 22, 2024
चीख-चीखकर लगाए नारे
कंगना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस चीख-चीखकर जय श्री राम के नारे लगा रही हैं। एक्ट्रेस के अंदर एक अलग ही जोश और खुशी देखी जा रही हैं। वीडियो में पास देख सकते हैं कि कैसे कंगना हाथ उठा-उठाकर भगवान राम को पुकार रही हैं। इसके अलावा बीते कल कंगना ने अयोध्या में एक मंदिर में झाडू भी लगाई थी..जिसे यूजर्स ने नौटंकी करार दिया था।
ख़ुशी होती यदि आज प्राण प्रतिष्ठा में मौक़ापरस्त #KanganaRanaut की जगह आडवाणी जी को देखने को मिलता… pic.twitter.com/xQwMQQHJ8F
— Rahul Tahiliani (@Rahultahiliani9) January 22, 2024
वहीं कंगना के राजनीति में आने की चर्चा तेज है, क्योंकि वो लगातार बीजेपी के पक्ष में बात करती हैं और पीएम मोदी की सराहना करने का मौका नहीं छोड़ती हैं। उन्होंने तो ये तक कह दिया था कि देश को आजादी साल 2014 के बाद मिली है, जब से पीएम मोदी देश में आए हैं।
Yehi janmbhoomi hai param pujya Shri Ram ki, ek naye yug ka aarambh 🚩 pic.twitter.com/TBFAtWAYu3
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 22, 2024
बीजेपी के पक्ष में रहती हैं कंगना
ऐसे में राम नाम का नारा लगाना और बीजेपी पार्टी को लेकर खुला दिल रखना कही न कही इशारा करता है कि कंगना राजनीति में रूचि रखती हैं। काम की बात करें तो एक्ट्रेस की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही हैं। एक्ट्रेस की तेजस कब आई और कब चली गई…किसी को नहीं पता चला। जजमेंटल है क्या फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई…। अब फिल्मों में भले ही लाइमलाइट न मिले लेकिन अयोध्या जाकर एक्ट्रेस पूरी तरह चर्चा में बनी हुई हैं।