
नई दिल्ली। अक्षय कुमार की सेल्फी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने रिलीज़ के पहले दिन में बुरी तरह से फेल हुई है। फिल्म अपने ओपनिंग डे पर दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है और मात्र 2 करोड़ 50 लाख रूपये के आसपास का ही बिजनेस कर पाई है। जिसके बाद अक्षय कुमार की फिल्म के बिजनेस को लेकर लोग उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। कुछ दर्शकों ने अक्षय कुमार की तुलना कंगना रनौत से भी कर दी है। आपको बता दें अक्षय कुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 7-8 करोड़ रूपये की ओपनिंग नहीं कर पाई है। जबकि ऐसा कहा जा रहा था कि अक्षय की फिल्म करीब 6 से 7 करोड़ का बिजनेस तो कर सकती है। इस फिल्म को 100 करोड़ रूपये से अधिक के बजट में बनाया है। सेल्फी फिल्म के बेहद कम कलेक्शन के बाद कंगना रनौत ने क्या कुछ कहा है यहां हम आपको बताने वाले हैं।
Meanwhile Karan Johar ki film ne 10 lakh bhi nahi kamaye, lekin media wale na uska naam use kar rahe hain na uske production ka naam, jiss film se mera koi lena dena nahi uska flop hone ka reason bhi mujhe bataya ja raha hai
Wah bhai Karan Johar wah !! ? https://t.co/e4wcBaydBC— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 24, 2023
सेल्फी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ का भी कलेक्शन नहीं किया है। ऐसे में सेल्फी फिल्म की तुलना कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ से हो रही है। और अक्षय कुमार को कंगना का मेल वर्जन बताया जा रहा है। जब से दर्शक अक्षय कुमार की फिल्म कंगना से कर रहे हैं उसी से कंगना रनौत गुस्से में हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज़ करी है।
Another news where they are not even mentioning Karan Johar name even though I quoted his name and no other name, this is how mafia exploits/manipulates news and builds perception that suits their narrative. https://t.co/nC00n0rAzs
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 24, 2023
कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा, “करण जौहर की फिल्म ने 10 लाख रूपये भी नहीं कमाए, लेकिन मीडिया वाले न उसका नाम इस्तेमाल कर रहे हैं और न ही प्रोडक्शन का नाम। जिस फिल्म का मुझसे कोई लेना-देना नहीं है उस फिल्म के फ्लॉप होने का कारण भी मुझे बताया जा रहा है। वाह भाई करण जौहर वाह।” आपको बता दें अक्षय कुमार की फिल्म को करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है और कंगना का मानना है कि जब धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म फ्लॉप हुई है तो उसके लिए करण जौहर और उनका प्रोडक्शन हाउस ज़िम्मेदार है न कि वो।
#Selfiee has a disastrous Day 1… Sends shock waves throughout the industry… One of the lowest starts for a film that has several prominent names attached to it… Fri ₹ 2.55 cr+. #India biz. pic.twitter.com/juk8aCCvZq
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 25, 2023
व्यक्तिगत रूप से देखा जाए तो कंगना के इस ट्वीट में उन्होंने बात सही कही है। अगर अक्षय की फिल्म दर्शकों को सिनेमाघर बुलाने में नाकाम रही है तो इसमें सेल्फी के मेकर्स की गलती है कि आखिर उन्होंने ऐसी क्या गलती करी है जो दर्शक ने एक बार फिर अक्षय कुमार को नकार दिया है। लगातार अक्षय कुमार की ये पांचवी फिल्म है जो कलेक्शन के मामले में बुरी तरह से बिफर गई है। कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं और अक्सर खुलकर अपने विचार रखती हैं हाल ही में उन्होंने गणपत फिल्म और एमरजेंसी फिल्म की रिलीज़ डेट संबंधी बात पर अपने विचार रखे थे।