नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बेबाकी से हर मसले पर खुलकर अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। वो इस बात की परवाह नहीं करती हैं कि उन्हें इसके एवज में तारीफ मिलेगी या आलोचना। जिसकी बानगी हमें कई दफा देखने को मिल चुकी है। कई बार उन्हें अपने बयानों की वजह से आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ चुका है। मगर उन्होंने अपनी बेबाकी में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती। वहीं, अब ऐसी स्थिति में जब पूरे देश में राममय माहौल है। राम मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। आगामी 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसका उद्गाटन होने जा रहा है। राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाबत अनेकों लोगों को आमंत्रण पत्र भेजा जा चुका है, जिसमें राजनीति, खेल और सिनेमा सहित अन्य क्षेत्रों के दिग्गज शुमार हैं। उधर, बीते दिनों इंडिया गठबंधन को राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से न्योता भेजा गया था, लेकिन उन्होंने इसे खारिज कर दिया था, जिस पर बीजेपी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया भी सामने आई थी।
हालांकि, बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया को दिए अपने बयान में स्पष्ट कर दिया था कि अगर इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं, तो हो सकते हैं, हमें इससे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन अगर आप यह जानना चाहते हैं कि हमारी पार्टी ने क्यों राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में ना जाने का फैसला किया है, तो इसके पीछे की वजह यह है कि बीजेपी ने इसे आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व राजनीतिक कार्यक्रम में तब्दील करके रख दिया है, जबकि इसे एक धार्मिक कार्यक्रम होना चाहिए था।
उधर, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सिनेमा जगत में भी कलाकारों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है, जिसकी बानगी हमें आज एक्ट्रेस कंगना रनौत के बयान से बखूबी देखने को मिल रही है। दरअसल, कंगना ने अपने बयान में कहा कि, ‘”जो लोग अयोध्या धाम के दर्शन करते हैं, वे बहुत पुण्य कमाते हैं। यह हमारा सबसे बड़ा ‘धाम’ है, जैसे वेटिकन सिटी का दुनिया में महत्व है, उसी तरह, अयोध्या धाम हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हम भाग्यशाली हैं कि भगवान राम ने हमें ज्ञान दिया है।” आओ और यहां उनकी पूजा करो। कुछ अन्य लोग भी हैं जिनके पास ‘दुर्बुद्धि’ है इसलिए वे उनके धाम नहीं गए…22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी और ‘राम राज्य’ फिर से स्थापित किया जाएगा।’
#WATCH | Ayodhya, UP: On Ram Mandir Pran Pratishtha, actor Kangana Ranaut says, “People who visit Ayodhya Dham, earn a lot of virtue. It is our biggest ‘Dham’ like Vatican City has importance in the world, similarly, Ayodhya Dham is important for us. We are fortunate that Lord… pic.twitter.com/5E8yPunOe7
— ANI (@ANI) January 20, 2024
वहीं, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के मंदिरों का दौरा कर रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों पीएम मोदी महाराष्ट के नासिक स्थित कालाराम मंदिर गए थे, जहां उन्होंने 11 दिन के अनुष्ठान की शुरुआत की थी। प्रधानमंत्री यह अनुष्ठान आगामी 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन करने के लिए करने जा रहे हैं। बहरहाल, अब राम भक्तों को उस पल का इंतजार है, जब प्रधानमंत्री के हाथों राम मंदिर का उद्गाटन होगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम