नई दिल्ली। बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत हमेशा चर्चाओं में बनी रहती हैं। कंगना हर मुद्दे पर टिप्पणी करने के लिए जानी जाती हैं। इस वजह से उन्हें कई बार ट्रोल भी होना पड़ता है। एक्ट्रेस आए दिन किसी न किसी विवाद में फंसती रहती हैं। लेकिन फ़िलहाल हम कंगना की बात उनके विवादों को लेकर नहीं बल्कि उनकी आने वाली फिल्म के सिलसिले में कर रहे हैं। जी हां, कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ से उनका लुक आज रिवील कर दिया गया है। ये फिल्म साउथ इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म ‘चंद्रमुखी’ का सीक्वल है। ‘चंद्रमुखी 2’ एक मल्टी लिंग्वल फिल्म है, जिसे तमिल, हिंदी, तेलगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा।
View this post on Instagram
फिल्म से कंगना रनौत का फर्स्ट लुक आज जारी कर दिया गया है। इसमें कंगना डार्क ग्रीन कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं। डार्क ग्रीन साड़ी के साथ गोल्डन ज्वेलरी और कर्ल बालों के साथ चंद्रमुखी के अवतार में कंगना काफी रॉयल दिख रही हैं।
The wait is over! ✨ The QUEEN 👑 who’s been ruling our hearts for years with her Boldness, Beauty & Character is back! 🤗🌟
Stay tuned as we reveal the 1st look of #KanganaRanaut 🌟 from #Chandramukhi2 🗝️ tomorrow at 11AM!#PVasu @KanganaTeam @offl_Lawrence @mmkeeravaani… pic.twitter.com/ltsWOTNYKs
— Lyca Productions (@LycaProductions) August 4, 2023
लुक में कंगना ने जिस तरह साड़ी बांध रखी है वो किसी नर्तकी की तरह है। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म राज-घराने की पृष्ठभूमि पर हो सकती है, जिसमें एक्ट्रेस एक नृत्यांगना की भूमिका में हो सकती हैं। ऐसे बात लुक की करें तो कंगना का लुक बेहद शानदार है।
The beauty ✨ & the pose 😌 that effortlessly steals our attention! 🤩 Presenting the enviable, commanding & gorgeous 1st look of #KanganaRanaut as Chandramukhi 👑💃 from #Chandramukhi2 🗝️
Releasing this GANESH CHATURTHI in Tamil, Hindi, Telugu, Malayalam & Kannada! 🤗
— Lyca Productions (@LycaProductions) August 5, 2023
बता दें कि चंद्रमुखी 2 तमिल भाषा की कॉमेडी हॉरर फिल्म है, जो पी. वासु द्वारा लिखित और निर्देशित है , और लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले सुबास्करन अल्लिराजाह द्वारा निर्मित है। चंद्रमुखी 2, चंद्रमुखी (2005)का स्टैंडअलोन सीक्वल है फिल्म में राघव लॉरेंस और कंगना रनौत हैं , जबकि वडिवेलु , सृष्टि डांगे और लक्ष्मी मेनन सहायक भूमिकाओं में हैं। यह 19 सितंबर 2023 को गणेश चतुर्थी के दिन रिलीज होने वाली है।