
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) के बीच तकरार जारी है। एक्ट्रेस लगातार उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर हमलावर है। सोमवार सुबह उन्होंने उद्धव ठाकरे के हराम खोर वाले बयान पर एक के बाद एक ट्वीट कर पलटवार किया। अब उन्होंने वीडियो (Kangana Video) जारी कर उनपर निशाना साधा है और खूब खरी-खोटी सुनाई है।
कंगना ने ट्विटर पर वीडियो जारी कर कहा, ”उद्धव ठाकरे तुमने मुझे कल अपने भाषण में गाली दी, नमक हराम कहा। इससे पहले भी सोनिया सेना के कई लोगों ने मुझे गन्दी गालियां दी है, धमकाया है मेरा जबड़ा तोड़ने की बात भी कही है। लेकिन नारी सशक्तिकरण के जो ठेकेदार है उन्होंने कुछ नहीं कहा।”
कंगना ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए आगे कहा, ”उसी भाषण में हिमालय पर जो मां पारवती की जन्मभूमि है और महादेव की कर्मभूमि है। इसके बारे में अपने इतनी ज्यादा खराब बातें की।” इसके आगे उन्होंने कहा, ”एक सीएम हो के अपने मुंबई स्टेट को नीचे गिरा दिया, क्योंकि आप सिर्फ लड़की के नाराज हैं। वो लड़की आपकी बेटी की उम्र है।”
इसके अलावा उन्होंने अपने उस बयाना का भी जिक्र किया जसिमें उन्होंने मुंबई की तुलना पीओके से की थी। उन्होंने कहा कि आप तब बहुत नाराज हो गए थे जब मैंने मुंबई की तुलना पीओके से की थी और आपकी सोनिया सेना ने इसे डिफेंड किया था।
इसके अलावा उन्होंने उन लोगों पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की जिन्होंने उद्धव थे के हरामखोर वाले बयान पर कुछ नहीं कहा। कंगना ने कहा कि अब वो लोग नहीं बोलेंगे क्योंकि उनके मुंह में पैसे नहीं ठूसे गए। यहां देखें वो वीडियो-
Following Uddhav Thackeray’s ‘Namak Haram’ JIBE: Kangana Ranaut releases Video Message for Maharashtra government
| @OfficeofUT @ShivSena @KanganaTeam |
Read here: https://t.co/4oz66mraEx pic.twitter.com/mk41koOW8Q— Newsroom Post (@NewsroomPostCom) October 26, 2020