नई दिल्ली। बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत की झोली में एक से एक बड़े प्रोजेक्ट हैं। एक्ट्रेस इंदिरा गांधी पर बनी फिल्म इमरजेंसी में लीड रोल प्ले कर रही हैं। फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर भी लीड रोल में दिख रहे हैं। इमरजेंसी के अलावा एक्ट्रेस की फिल्म तेजस भी आने वाली है। तेजस में कंगना लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पायलट का किरदार निभा रही हैं, हालांकि फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई हैं। फिल्म पर कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। तो चलिए जानते है कि फिल्म किन वजहों से विवादों का शिकार हुई है।
रिलीज से पहले विवादों में फंसी फिल्म
तेजस की रिलीज डेट नहीं आई है लेकिन फिल्म को दशहरा के मौके पर रिलीज किया जाएगा,हालांकि रिलीज से पहले ही फिल्म पर गंभीर आरोप लग रहे हैं।राजनेता मयंक मधुर ने कंगना पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि फिल्म में एक रोल के लिए उनके साथ भी शूटिंग होनी थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
View this post on Instagram
दूसरा उन्होंने फीस देने का वादा भी किया गया था लेकिन वो काम भी मेकर्स की तरफ से पूरा नहीं किया गया। राजनेता मयंक का कहना है कि इन सब के पीछे कंगना का हाथ है और वो फिल्म के मेकर्स और कंगना के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। मीडिया के सामने एक किस्सा शेयर करते हुए मयंक ने कहा कि फिल्म को लेकर कंगना की मुलाकात राजनाथ सिंह से 10 मिनट के लिए होने वाली थी, लेकिन ये मुलाकात 2 घंटे तक चली।
View this post on Instagram
कंगना पर कानूनी कार्रवाई करेंगे मयंक
अपने बयान में मयंक ने कहा कि कंगना के लिए उन्होंने शिवराज सिंह चौहान, हेमंत बिस्वा और राजनाथ सिंह से मुलाकात रखवाई, अब उनके उनसे अच्छे संबंध हैं। बता दें कि कंगना फिल्म तेजस में लड़ाकू विमान उड़ाने वाले बहादुर पायलट की भूमिका निभा रही हैं। कहानी वायुसेना अधिकारी तेजस गिल की कहानी पर आधारित है।