
नई दिल्ली। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक दुख भरी खबर सामने आ रही है। खबर है कि फेमस फिल्म एक्टर नितिन गोपी का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि एक्टर का निधन बीते शुक्रवार 2 जून को हुआ। हार्टअटैक की वजह से एक्टर की जान गई है। गोपी 39 साल के थे। उनके निधन से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक्टर के निधन के बाद उनके फैंस को भी झटका लगा है।
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता नितिन गोपी (Nithin Gopi Death) के निधन से फैंस में दुख की लहर है। सोशल मीडिया पर एक्टर के फैन उनकी तस्वीरें शेयर कर याद कर रहे हैं। एक्टर के निधन को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, एक्टर के सीधे में काफी दर्द था जिसके कारण उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि इलाज के बाद भी एक्टर को किसी तरह का आराम नहीं मिल रहा था। एक्टर का निधन भी अस्पताल में ही हुआ है।
ये हैं नितिन गोपी की कुछ फिल्में
फिल्म ‘हेलो डैडी’ में दिग्गज अभिनेता डॉ. विष्णुवर्धन के साथ बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर एक्टिंग करियर को शुरू करने के बाद नितिन गोपी कई फिल्में की। अलग-अलग फिल्मों में अलग-अलग किरदारों में नितिन गोपी ने अपनी एक्टिंग से जान डाली। उनकी कुछ फिल्मों की बात करें तो उसमें निशंबदा,चीरा बंधव्या, मुत्तिनंथा हेंदथी, हैलो डैडी , करेला केसरी हैं। इसके अलावा भी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को उन्होंने शानदार फिल्में दी हैं।
टीवी सीरीयलों में भी आ चुके हैं नजर
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में शानदार फिल्में देने के साथ ही नितिन गोपी ने टीवी जगत में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है। एक्टर ने टीवी सीरीयल हर हर महादेव के कुछ एपिसोड में कैमियो किया था। इतना ही नहीं एक्टर तमिल शोज में भी देखे जा चुके हैं।