नई दिल्ली।कन्नड़ स्टार नागभूषण के फैंस के लिए बुरी खबर है, क्योंकि एक्टर पर कुछ ऐसे इल्जाम लगे हैं, जो उनके चाहने वालों वो विचलित कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि एक्टर की कार से भयंकर एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें एक ही मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा देर रात को हुआ, जहां एक्टर पर रात को तेज गाड़ी चलाने का आरोप लगा है। मामले में पुलिस ने शिकायत भी दर्ज कर ली है। हालांकि अभी तक एक्टर की तरफ से मामले को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
महिला की गई जान
नागभूषण पर पुलिस ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है और एफआईआर दर्ज की है। इंडिया टुडे के मुताबिक हादसा शनिवार देर रात 9:45 बजे हुआ,जब एक्टर वसंत पुरा से जा रहे थे। बताया जा रहा है कि एक्टर ने फुटपाथ पर चल रहे कपल को अपनी गाड़ी से रौंद दिया। मौके पर ही महिला की मौत हो गई जबकि पुरुष का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुरुष की हालत भी गंभीर है। रिपोर्ट में दावा किया है कि कपल को टक्कर मारने के बाद एक्टर की गाड़ी खंभे में टकरा गई,जिसके बाद एक्टर ही जोड़े को अस्पताल लेकर गए थे।
एक्टर को किया गया गिरफ्तार
पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि कार्रवाई के बाद एक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि अभी तक एक्टर और उनके परिवार ने मामले को लेकर कुछ नहीं कहा है। बता दें कि जिस महिला की मौत हुई है, उसकी उम्र 48 साल थी और पहचान प्रेमा के नाम से हुई है,जबकि पुरुष की पहचान कृष्णा के तौर पर हुई है, जिसकी उम्र 58 साल है। गौरतलब है कि एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत संकष्ट कारा गणपति फिल्म से की। इसके अलावा उन्होंने बदावा रास्कल, इक्कत, मेड इन चाइना,कौसल्या सुप्रजा राम, डेयरडेविल मुस्तफा जैसी फिल्मों में काम किया है।