
नई दिल्ली। कांतारा फिल्म साल 2022 की सफल फिल्म में से एक है और इस फिल्म की खूब प्रशंसा हुई थी। इस फिल्म को बनाने वाले डायरेक्टर थे ऋषभ शेट्टी, जिनकी भी फिल्म को लेकर खूब प्रशंसा हुई। कांतारा फिल्म की सिर्फ प्रशंसा ही नहीं हुई बल्कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा बिजनेस किया। जिसके बाद से लोगों में कांतारा 2 की डिमांड बढ़ने लगी। ऋषभ शेट्टी ने भी लोगों को ये विश्वास दिलाया है कि वो जल्द ही कांतारा 2 लेकर आएंगे। लेकिन हाल ही में एक दावा किया गया और जहां बताया गया कि कांतारा 2 में हमें उर्वशी रौतेला भी देखने को मिलने वाली हैं। जिसके बाद ये खबर आग की तरह फ़ैल गई और हर तरफ इसी की चर्चा हो गई। तो क्या कांतारा 2 के लिए उर्वशी रौतेला को फाइनल कर लिया गया है। यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।
View this post on Instagram
आपको बतादें कई मीडिया रिपोर्ट्स ने इन खबरों को शेयर किया कि उर्वशी रौतेला कांतारा 2 फिल्म में काम करने वाली हैं। क्योंकि इस फिल्म के दूसरे पार्ट बनने की चर्चा लगातार जारी थी ऐसे में ये खबरें लोगों के दिलों में उम्मीद जगाने में काफी थी। पीआर एजेंसी की तरफ से इस खबर को ऐसे बढ़ाया गया कि सभी ने लगभग यही मान लिया है कि उर्वशी अब हमें कांतारा 2 में देखने को मिलने वाली हैं।
उर्वशी रौतेला ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ऋषभ शेट्टी के साथ एक फोटो शेयर की और साथ में लिखा कांतारा 2 .जिसके बाद तो लोगों को ये विश्वास हो गया कि उर्वशी कांतारा 2 फिल्म का पार्ट बनने वाली हैं। उर्वशी रौतेला इससे पहले भी एक कन्नड़ा फिल्म कर चुकी हैं। साथ ही एक खबर और चल रही थी कि कांतारा 2 फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत की एंट्री भी होने वाली है।
There has been a buzz that @UrvashiRautela being part of @shetty_rishab #Vijaykiragandur #Kantara2. But our source confirms that #BTown actor is not part of the project.She was at the @hombalefilms office,when she happened to meet the filmmaker & it was just a photoop@ChaluveG pic.twitter.com/oAZbAWqFtf
— A Sharadhaa (@sharadasrinidhi) February 11, 2023
ओटीटी प्ले वेबसाइट के मुताबिक़, ये सब बातें झूठी तभी साबित हो गईं जब डायरेक्टर ने ये बताया कि वो अभी सिर्फ कहानी के रिसर्च में लगे हुए हैं और कहानी को बनाने की कोशिश कर रहे हैं ऐसे में उन्होंने ऐसा अभी तक कास्टिंग को लेकर कोई प्लान नहीं किया है। आपको बता दें उर्वशी कांतारा फिल्म के मेकर्स होम्बले फिल्म्स से एक मीटिंग के सिलसिले में मिलने गए थे जहां पर उन्होंने ऋषभ शेट्टी के साथ फोटो ली थी। होम्बले फिल्म्स ने ये सीधे तौर पर खारिज कर दिया है और उनका कहना है जब भी ऐसा कुछ होगा तो वो खुद उसकी जानकारी देंगे। अभी सिर्फ कहानी पर काम चल रहा है और कास्टिंग को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है। कांतारा 2 को लेकर आगे जो भी बात होती है उसकी घोषणा मेकर्स खुद करेंगे।