
नई दिल्ली। कांतारा (Kantara) फिल्म को काफी तारीफ मिल रही है। हर तरफ फिल्म की तारीफ हो रही है और दर्शकों को भी ये फिल्म खूब पसंद आ रही है। इस फिल्म ने IMDB पर भी काफी अच्छी रेटिंग बटोरी है। IMDB पर इस फिल्म को करीब 9.4 की रेटिंग मिली हुई है। इस फिल्म की इस रेटिंग के बाद फिल्म ने केजीएफ (KGF) जैसी फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें इससे पहले केजीएफ फिल्म के पास ये रिकॉर्ड था जिसे IMDB पर सबसे अधिक रेटिंग मिली थी। लेकिन अब ये नाम कांतारा ने अपने नाम कर लिया है। कन्नड़ भाषा की ये फिल्म भारत की अब तक की सबसे ज्यादा रेटिंग वाली भारतीय फिल्म बन गई है। जहां इस फिल्म को बेहतर रेटिंग मिली है वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा दर्शकों के साथ इस फिल्म को कई स्टार्स ने भी सराहा है।
मात्र 13 दिन में इस फिल्म ने करीब 90 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। जब कन्नड़ा भाषा में इस फ़िल्म को रिलीज़ किया गया तब इस फिल्म को ज्यादा स्क्रीन नहीं मिले थे। लेकिन इस फिल्म के रिलीज़ के बाद ज्यादातर सिनेमाघर हाउसफुल दिखे थे। इस फिल्म ने बेहतरीन कमाई की है और आने वाले समय में उम्मीद है कि फिल्म और भी बेहतर कमाई करेगी। क्योंकि इस फिल्म की लगातार प्रशंसा हो रही है। प्रभास (Prabhas) से लेकर सुपरस्टार धनुष (Dhanush) भी इस फिल्म की प्रशंसा कर रहे हैं। धनुष ने इस फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा है
“कांतारा एक शानदार फिल्म है। इसे सभी को देखना चाहिए। आपको अपने आप पर गर्व होना चाहिए ऋषभ शेट्टी। होम्बले फिल्म को बधाई ऐसी ही काम करते रहो। फिल्म के सभी एक्टर्स और टेक्नीशियन को बहुत सारा प्यार।”
Kantara .. Mind blowing !! A must watch .. Rishab Shetty , you should be very proud of yourself. Congratulations hombale films .. keep pushing the boundaries. A big hug to all the actors and technicians of the film. God bless
— Dhanush (@dhanushkraja) October 14, 2022
इस फिल्म को 30 सितंबर को रिलीज़ किया गया था। रिलीज़ के बाद इस फिल्म को दर्शक और क्रिटिक दोनों ही तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। जिसके कारण इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रखा है। फिल्म ने सिर्फ कर्नाटक से ही 70 करोड़ रूपये के आसपास का कारोबार कर लिया है। इसके अलावा फिल्म का ओवरआल कारोबार करीब 90 करोड़ रूपये के आसपास का है। इस फिल्म को हिंदी भाषा में भी रिलीज़ कर दिया गया है। इसके अलावा 15 अक्टूबर को फिल्म को तेलुगु और तमिल भाषा में भी रिलीज़ किया गया है। यानी आने वाले दिन में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा धमाल मचाने वाली है।
Four years ago, after I watched the incredible #Tumbbad, I also lamented why nobody in India watches such good films rooted in the country. Now, as #Kantara hurtles towards 100 crore at the box office, that hurdle has been crossed too.
Tumbbad walked so Kantara could run! pic.twitter.com/ZBskRmoVd1
— Abhimanyu Mathur (@MadCrazyHatter_) October 14, 2022
इस प्रकार हम देखते हैं कि ये फिल्म केजीएफ के बाद दूसरी ऐसी कन्नड़ा भाषा में बनी फिल्म है जो दर्शकों को इतना ज्यादा पसंद आ रही है। इससे पहले दर्शकों ने 777 चार्ली जैसी फिल्म को भी खूब पसंद किया था। ऐसे में ये माना जा सकता है कि कन्नड़ा सिनेमा, फिल्मों में अच्छा प्रयोग कर रहा है। लगातार ऐसी फिल्में ला रहा है जो दर्शकों को मनोरंजन भी दे रही हैं और दर्शक उन्हें पसंद भी कर रहे हैं। ट्विटर पर भी दर्शक इस फिल्म को बेहद प्यार दे रहे हैं और इस फिल्म के बारे में लिख रहे हैं।
Wowww?, just watched kantata telugu version.Story narration and direction brilliantly executed ? Full of package this movie was, Rishabh sir was too good ? Bgm, visuals were excellent, totally well written.#kantara #KantaraHindi #KantaraTelugu #KantaraReview #RishabShetty
— Manu (@alwaysbatmann) October 15, 2022
एक यूजर ने लिखा वाह, अभी-अभी कांतारा तेलुगु संस्करण देखा। कहानी का वर्णन और निर्देशन शानदार ढंग से निष्पादित पैकेज से भरपूर यह फिल्म थी, ऋषभ सर बहुत अच्छे थे| बीजीएम, दृश्य उत्कृष्ट थे, पूरी तरह से अच्छी तरह से लिखे गए थे।
After #KGF, #VikrantRona; #Kantara is another masterpiece by the #Kannada industry.
And many more to come ?#KantaraHindi @shetty_rishab #RishabShetty pic.twitter.com/3zpLKlpyKz
— Yash Shinde (@ShindeYash45) October 15, 2022
एक यूजर ने लिखा है कि केजीएफ और विक्रांत रोणा के बाद कन्नड़ा इंडस्ट्री ने एक और मास्टरपीस बनाया है।
I Request All the Peoples… Please don’t Repeat the Mistake like we did in #Tummbad Support this Iconic films which are made by Indians for the World. Your Support will Protect this film from Remake ?#Kantara is a Pure Gem
My Rating – 5/5 ⭐— Filmystats (@filmystats) October 15, 2022
एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए फिल्म को सभी से देखने के लिए आग्रह भी किया है। उनका मानना है कि ऐसी फिल्म को सपोर्ट मिलना चाहिए।
@shetty_rishab Sir hats off to #Kantara team. Wonderful story, beautiful direction. Your Guliga sequence is one of the best performances I have ever watched . I will be waiting for the next one.
— Krishna (@Krishnablues) October 15, 2022
एक और यूजर ने कांतारा फिल्म के निर्देशक ऋषभ शेट्टी और उनकी टीम की तारीफ की है।
#Kantara what a movie. Just brilliant acting and story telling. Kudos to the team of kantara. Rishab shetty one man show??
— Mahendra Reddy (@Mahendr20418391) October 15, 2022
एक यूजर ने फिल्म की एक्टिंग और कहानी की तारीफ की है।
#Kantara is a Mind Blowing.Brilliant writing,execution and performance by @shetty_rishab. Take a bow.?
Award winning stuff.?Cinematography and Music were top notch. Terrific job by all actors and technicians.And the last 30 Mins were Goosebumps.? Go & experience this Classic.— Suresh Kondi (@SureshKondi_) October 15, 2022
एक अन्य यूजर ने फिल्म की एक्टिंग, डायरेक्शन और सिनेमाटोग्राफी की तारीफ किया है और उससे बेहतरीन बताया है।