
नई दिल्ली। ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा जब रिलीज़ हुई तो वो पूरे देश में छा गई। कन्नड़ा फिल्म कांतारा पहले अपने क्षेत्र में रहकर कमाल दिखाती है और उसके बाद फिल्म पूरे भारत में करिश्मा करती है। कुछ ही दिनों में फिल्म ने पूरे भारत में अपना नाम कमा लिया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन किया था। कांतारा फिल्म में काम करने वाले मुख्य कलाकार के रूप में ऋषभ शेट्टी थे वहीं इस फिल्म को डायरेक्ट भी ऋषभ शेट्टी ने किया था। जब इस फिल्म को रिलीज़ किया गया और इस फिल्म ने जिस तरह पूरे भारत में अपने पैर पसारे, पूरी इंडस्ट्री ये देखकर दंग रह गई थी। जिस समय बॉलीवुड की तमाम फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट रही थीं ऐसे समय में कांतारा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था। वहीं इस फिल्म के रिलीज़ होने के बाद लोग कांतारा के दूसरे पार्ट के बारे में भी बातचीत कर रहे थे। यहां हम इसी बारे में बताएंगे।
ಬರವಣಿಗೆಯ ಆದಿ…
On this auspicious occasion of Ugadi & New Year, we are delighted to announce that the writing for the second part of #Kantara has begun. We can’t wait to bring you another captivating story that showcases our relationship with nature. Stay tuned for more updates. pic.twitter.com/JPmtE5vtx2— Hombale Films (@hombalefilms) March 22, 2023
कांतारा 2 के लिए काफी बातचीत चल रही थी और लोगों की इस फिल्म को लेकर काफी मांग थी। लोग कांतारा 2 के बारे में लगातार बातचीत कर रहे थे और उनका मानना था कि कांतारा 2 फिल्म जरूर बननी चाहिए। ऋषभ शेट्टी ने खुद कांतारा 2 फिल्म को बनाने की बात स्वीकार की थी। उनका कहना था कि हम कहानी के बारे में सोच रहे हैं और जल्द ही हम स्क्रिप्टिंग का सिलसिला शुरू करने वाले हैं।
वहीं होम्बले फिल्म के प्रोडक्शन में बनी कांतारा के प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर बताया है कि कांतारा 2 फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने की तैयारी शुरू हो गई है। मेकर्स ने बताया है, “गुड़ी पड़वा और हिन्दू नववर्ष के अवसर पर कांतारा फिल्म की शुरुआत हुई है। हम बहुत ही खुश हैं कि हम कांतारा के दूसरे पार्ट को लिखने जा रहे हैं। हम आपको एक बेहतरीन कहानी और प्रकृति से जुड़ी कहानी दिखाने के लिए काफी उत्सुक हैं।
आपको बता दें ऋषभ शेट्टी ने हाल ही में घोषणा की थी कि वो कांतारा 2 को प्रीक्वेल बनाने की तैयारी में हैं। यानि की आपको कांतारा 2 में कांतारा से पहले की कहानी को दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया था कांतारा में जो आपने देखा है वो पार्ट 2 है और अब आपको पार्ट 1 देखने को मिलने वाला है। उन्होंने बताया था वो अभी कहानी पर शोध कर रहे हैं क्योंकि कन्नड़ा का इतिहास काफी वृहद है। अब कांतारा 2 की स्क्रिप्टिंग शुरू हो गई है। आगे और क्या खबर आती है हम जरूर बताएंगे। लेकिन अगर आपने अब तक कांतारा फिल्म को नहीं देखा है तो आप नेटफ्लिक्स ओटीटी पर जाकर फिल्म को देख सकते हैं।