
नई दिल्ली। अकबर और अनारकली में दोस्ती होते सुना है आपने? नहीं न…लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ है जिसने इस जुमले को सही साबित कर दिया है। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा गुत्थी के किरदार से मशहूर सुनील ग्रोवर के साथ एक बार फिर से वापसी करने जा रहे हैं। जी हां बिल्कुल सही सुना आपने कपिल और सुनील ग्रोवर अब फिर से साथ में शो लेकर आ रहे हैं। जिसका लगभग एक मिनट का प्रोमो वीडियो अब कपिल ने खुद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। तो आइए जानते हैं पूरा माजरा…
Have you seen this ? 🤩 #Netflix pic.twitter.com/LkdN0dENYH
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) December 2, 2023
कपिल ने शेयर किया वीडियो
कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर लगभग एक मिनट की एक वीडियो शेयर की है जिसमें कपिल कहते हैं- ”मैं हूं कपिल शर्मा मैं आ रहा हूं Netflix पे” इतने में सुनील भी आते हैं और कहते हैं- ”मुझे तो आप जानते ही हैं, मैं भी आ रहा हूं Netflix पे” इसपर दोनों एकदूसरे से कहते हैं-”अच्छा आप भी जा रहे हैं नेटफ़्लिक्स पर तो चलिए साथ चलते हैं।” और फिर कपिल शर्मा बताते बताते हैं कि वो और सुनील ग्रोवर एक साथ Netflix पर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
इस वीडियो में कपिल शर्मा के अलावा कीकू शारदा, अर्चना पूरन सिंह, राजीव ठाकुर और कृष्णा अभिषेक भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि कपिल अपनी टोली संग एक बार फिर नेटफ्लिक्स के साथ वर्ल्ड टूर करने जा रहे हैं।
View this post on Instagram
क्या था कपिल-सुनील का विवाद
याद दिला दें कि साल 2017 में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच विवाद हो गया था। दरअसल, ”कॉमेडी नाइट्स विद कपिल” की पूरी टीम ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से एक शो करके वापस लौट रही थी कि तभी किसी बात को लेकर कपिल और सुनील के बीच फ्लाइट में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों ने कभी साथ में काम नहीं किया। लेकिन अब कपिल शर्मा ने फैंस को सुनील के साथ सुलह की खबर देकर जबरदस्त सरप्राइज दे दिया है।