नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म पठान के चर्चे खत्म होने का नाम नहीं ले रहे। बीते 25 जनवरी को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन से ज्यादा का वक्त हो चला है लेकिन फिल्म को लेकर सिनेमाघरों में फर्स्ट डे वाला जोश देखने को मिल रहा है। शाहरुख खान की ये फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस में तो सफलता के झंडे गाड़ रही है ही साथ ही वर्ल्ड वाइड भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म पठान को मिल रहे इस धमाकेदार रिस्पांस के लिए सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा जारी है। इसी क्रम में अब खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल आर खान ने ऐसी बात कही है जो कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को बुरी लग सकती है। अब आप सोच रहे होंगे कि अगर कमाल आर खान ने शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर कुछ कहा है तो इससे कपिल शर्मा क्यों नाराज होंगे?, तो अगर आपके मन में भी यही सवाल आया तो इसके लिए आपको खबर आगे पढ़नी होगी…
दरअसल, कमाल आर खान यानी केआरके ने अपने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने शाहरुख खान की हालिया रिलीज हुई फिल्म को सुपरहिट बताया है। तो वहीं, कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा पर निशाना साधा है। केआरके ने अपने इस ट्वीट में कपिल शर्मा के शो को फिल्मों के लिए पनौती बताया है और कहा है कि कपिल का शो पनौती है ऐसे में मुझे उम्मीद है कि दूसरे लोग भी इस शो से दूरी बनाएंगे।
SRK didn’t promote #Pathaan on Kapil Sharma show and film is superhit. Film #Kashmirfiles was not promoted on Kapil Sharma show and film was superhit. So It’s proof that Kapil Sharma show is a Big Panauti for the films. Hope others also won’t promote their films on PANAUTI show.
— KRK (@kamaalrkhan) February 5, 2023
क्यों KRK ने कपिल शर्मा के शो के लिए कहा ऐसा
अपने इस ट्वीट में केआरके ने कपिल शर्मा को पनौती बताने की वजह भी बताई है। केआरके ने तर्क देते हुए कहा है कि शाहरुख खान ने अपनी फिल्म पठान का प्रमोशन कपिल के शो में नहीं किया, विवेक अग्निहोत्री ने भी अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का प्रमोशन कपिल शर्मा के शो पर नहीं किया, दोनों ही फिल्में सुपरहिट रही। आगे केआरके ने अपने ट्वीट में कहा कि इससे साफ है कि कपिल शर्मा का शो फिल्मों के लिए पनौती है। ऐसे में मुझे उम्मीद है दूसरे लोग भी अब इस शो में जाने से बचेंगे।
चर्चा में आ जाते हैं केआरके
एक्टर और क्रिटिक कमाल आर खान अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। अपने ट्वीट में केआरके के बिना बात के किसी न किसी सेलिब्रिटी पर निशाना साधते रहते हैं। हालांकि इस वजह से उन्हें जेल तक जाना पड़ चुका है लेकिन उनकी आदत में कोई बदलाव नहीं आया है। अब देखना होगा कि आने वाले समय में कपिल शर्मा, केआरके इस इस ट्वीट पर क्या रिएक्शन आता है।