
नई दिल्ली। कपिल शर्मा आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है। उनकी कॉमेडी का तो हर कोई दीवाना है। कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी हाजिर जवाबी से लोगों को हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। अब हाल ही में द कपिल शर्मा शो का एक वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि ये उस समय की वीडियो है जब कार्तिक आर्यन, मृणाल ठाकुर फिल्म धमाका का प्रमोशन करने के लिए द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंचे थे।
कपिल को याद आया बचपन
इस वीडियो में कपिल शर्मा धमाका के एक्टर से ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि एक बार आप मेले में खो गए थे। इस बात पर कपिल को भी अपने बचपन की याद आ जाती है, और वो कहने लगते हैं कि बचपन में उनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। इसके बाद कपिल कहते हैं कि काफी हद तक हमारी कहानी भी एक जैसी ही मिलती है।
कपिल ने अपनी मां से कही ये बात
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बताया कि मुझे मेरी मम्मी भी मेले में लेकर गई थीं और फिर मैं वहां गुम हो गया था। मम्मी सोचो, कितना ज्यादा नुकसान हो जाता आपका। कपिल के इस बात को सुनकर कार्तिक और वहां मौजूद सभी गेस्ट जोर-जोर से हंसने लगते हैं। फिर कपिल अपनी मां से वीडियो में ये पूछते हुए नजर आ रहे हैं, कि उस समय वो कितने साल के हैं। उनकी मां कहती हैं चार साल के थे। उसके बाद कार्तिक आर्यन से कपिल कहते हैं कि वो अपनी कहानी के बारे में बताएं।
अपनी मां को चिढ़ा रहे है कपिल
कपिल ने शो में कार्तिक से मेले में अनाउंसर होने का नाटक करने को कहा, इसके साथ ही ये भी कहा कि एक खोए हुए बच्चे की रिपोर्ट भी करनी है। इस दौरान कपिल शर्मा अपनी मां को शो पर आने को लेकर चिढ़ाते हुए नजर आ रहे है। उन्होंने कहा कि पहले ये कहती थी शादी कर लो बेटा और अब जब हो गई है तो वो अपनी बहू गिन्नी के संग घर पर बैठती नहीं हैं। मां ने जवाब में कहा कि मेरे को बहू बैठने ही नहीं देती है, क्या करूं मैं।