नई दिल्ली। कपिल शर्मा को कॉमेडी का किंग कहा जाता है और कहा भी क्यों न जाए। वो कपिल शर्मा ही थे जिन्होंने कोरोना जैसी महामारी में भी लोगों को हंसाने का काम किया। खुद कपिल शर्मा के शो पर कई बार दर्शक उनकी तारीफ करते देखे गए। आम लोगों के साथ ही सेलेब्स का भी कपिल को खूब प्यार मिलता है। इस वक्त कपित शर्मा के शो का नया सीजन काफी चर्चा में है लेकिन शो के चर्चा में रहने का कारण इसमें नजर आने वाले कलाकारों का छोड़कर जाना है। जी हां, पहले कृष्णा अभिषेक ((Krushna Abhishek)) फिर भारती सिंह और अब शो में चंदू चायवाले का किरदार निभाने वाले चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) ने शो को छोड़ दिया है। हालांकि यहां हैरानी की बात ये भी है कि जब शो का लेटेस्ट प्रोमो शूट हुआ था तब चंदन प्रभाकर इसमें देखे गए थे। अब जब शो का प्रोमो रिलीज हुआ है तो तैयारियों के बाद उन्होंने कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) से हाथ पीछे खींच लिए हैं। चंदू के शो छोड़ने की खबर सामने आने के बाद से ही लोग सोच में थे कि आखिर उन्होंने शो क्यों छोड़ा। अब इसके पीछे का वजह सामने आ गई है।
इतनी लेते हैं एक एपिसोड की फीस
वैसे तो शो में हर कलाकार को ही एक एपिसोड के लिए अच्छी खासी फीस दी जाती है लेकिन बात अगर चंदन प्रभाकर की करें तो वो एक एपिसोड के लिए 7 लाख रुपए तक चार्ज करते रहें हैं। सालों से वो कपिल शर्मा के साथ शो में अपना किरदार से लोगों को हंसाते रहें हैं। अब लोगों को ये समझ नहीं आ रहा है कि आखिर किस वजह से चंदू चायवाले ने शो छोड़ा है।
View this post on Instagram
सामने आई शो छोड़ने की वजह!
चंदन प्रभाकर के शो छोड़ने की खबरों के सामने आने के बाद से ही लोगों के मन में इसके पीछे की वजह जानने के लिए एक्साइटमेंट थी। अब इसकी वजह सामने आ गई है कि क्यों चंदू ने शो छोड़ा है। सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि चंदू कई सालों से चायवाले का किरदार निभा रहे थे। जिससे वो बोर हो चुके थे। यही वजह है कि उन्होंने थोड़ा इससे ब्रेक लेने के लिए सोचा। हालांकि लोगों के मन में ये सवाल भी घूम रहा है कि जब चंदन को शो छोड़ना ही था तो वो प्रोमो शूट में क्यों शामिल हुए। खैर अब ये सारी बातें तो अंदरवाले ही जानते है लेकिन चंदू के शो छोड़ने के बाद से ही सोशल मीडिया पर चर्चा का बाजार गर्म है।
View this post on Instagram