नई दिल्ली। आमिर खान और अर्चना पूरन सिंह की फिल्म राजा हिंदुस्तानी तो सभी ने देखी है। इस फिल्म में करिश्मा कपूर को भी देखा गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया था। आज भी इस सदाबहार फिल्म के दीवानों की कमी नहीं है। अब इस फिल्म के कई स्टार्स को साथ में महफिल जमाते हुए देखा, जहां सभी ने मिलकर पुरानी यादों को ताजा किया। इन सब में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका कपिल शर्मा ने निभाई है। इस बात सबूत भी अर्चना पूरन सिंह ने दिया है। वो कैसे, आइए जानते हैं।
सामने आया वीडियो
एक्ट्रेस और कॉमेडी शो की जज रही अर्चना पूरन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कविता कौशिक, आमिर खान, अर्चना पूरन, कपिल शर्मा और कैरी ऑन जट्टा-3 की पूरी स्टारकास्ट दिख रही हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि कपिल अपने शायरी और गायकी से माहौल बना रहे हैं और सभी लोग रात की मदहोश महफिल में डूबे दिखे रहे हैं। वीडियो को शेयर कर अर्चना ने लिखा-दशकों बाद #rajahindustani के आमिर खान से मुलाकात हुई..सालों बाद गर्मजोशी से गले मिलने और पुरानी यादों को ताजा किया..और आपके घर पर हम सभी की प्यारी शाम के लिए एक बड़ा धन्यवाद आमिर।आप अब पहले से कहीं ज्यादा मजेदार हो गए हैं।
View this post on Instagram
अर्चना ने लिखा प्यारा सा मैसेज
अर्चना ने आगे लिखा-हंगामा है क्यूँ …थोड़ी सी जो पी ली है”। उन्होंने कपिल के लिए लिखा- भले ही आपके हाथ में पेय सिर्फ एक नींबू पानी का गिलास है, वो सिर्फ नींबू-पानी है और कुछ नहीं। कैरी ऑन जट्टा 3″ की रिलीज के लिए चीयर्स। वीडियो को देखकर साफ कहा जा सकता है कि महफिल में खूब रंग जमा होगा। कपिल ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा- कितनी खूबसूरत शाम थी,धन्यवाद इन खूबसूरत यादों को कैद करने के लिए अर्चना मैम।