
नई दिल्ली।कॉमेडियन कपिल शर्मा टीवी के जरिए काफी सालों से अपने फैंस को हंसाते दिख रहे हैं। शो पर फिल्मों के बड़े सितारों को भी फिल्में प्रमोट करते हुए देखा गया है लेकिन अब कपिल शर्मा नए तरीके से अपने फैंस को हंसाने वाले हैं और उन्होंने इसके लिए तैयारियां भी कर ली हैं। दरअसल कपिल अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सक्रिय होने वाले हैं, वो भी नए अंदाज में। शो नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगा। तो चलिए नए शो के बारे में पूरी डिटेल के साथ जानते हैं।
View this post on Instagram
नेटफ्लिक्स पर आ रहा है शो
कपिल शर्मा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अपना शो लेकर आ रहे हैं , लेकिन शो का नाम क्या होगा, ये अभी तक साफ नहीं हुआ है। नए शो का एक प्रोमो भी सामने आया है जिसमें कपिल ने नया घर खरीदा है और साथ ही सामान भी, लेकिन पुराने फ्रिज के अंदर अर्चना बैठी हैं, अलमारी के अंदर कृष्णा है और डिब्बे के अंदर कीकू शारदा। अब पुरानी चीजों को देखकर कपिल कहते है कि नए घर के साथ सामान भी नया होना चाहिए।
View this post on Instagram
कपिल की इंटीरियर डिजाइनर कहती हैं कि क्या इन लोगों को भी भेज दूं,..कपिल कहते हैं कि घर नया खरीदा है लेकिन परिवार पुराना ही सही है। इसी के साथ कपिल बताते हैं कि उन्होंने अपना घर बदला है, परिवार नहीं…अब नए फॉर्मेट और ठिकाने के साथ वो अपने पुराने परिवार के साथ आने वाले हैं।
View this post on Instagram
यूजर्स को आई चंदू की याद
प्रोमो सामने आने के बाद फैंस भी काफी एक्साइटेड हो गए हैं। यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि शो का नाम क्या है और कब से शुरू होने वाला है। एक यूजर ने लिखा- अब कपिल सर की डार्क कॉमेडी का मजा आएगा। एक दूसरे यूजर ने लिखा- चंदू कहा हैं…उसको भी लेकर आओ..।एक अन्य ने लिखा- क्या शो में गुत्थी नहीं आएगी। एक दूसरे ने लिखा- ये देख के ख़ुशी होती है कि एक स्टैंड अप कॉमेडियन इतना सफल है।
View this post on Instagram
वहीं कुछ यूजर्स को शिकायत है कि कपिल अपना शो ओटीटी पर क्यों ला रहे है..। अब ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। एक अन्य ने लिखा- हम चाहते हैं कि हमारा पसंदीदा कॉमेडियन नेटफ्लिक्स या किसी सब्सक्रिप्शन ऐप के बजाय टीवी पर हो। बता दें कि ये एक कॉमेडी शो नहीं बल्कि एक सीरीज होने वाली है, जो आपको शो से ज्यादा मजा देगी। सीरीज में भरपूर मनोरंजन होगा। बता दें कि टीवी पर कपिल शर्मा शो की शुरुआत 2016 में सोनी पर हुई थी। शो में कई बड़े स्टार्स को देखा गया था। जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन समेत कई स्टार्स शामिल हैं।