
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है। अदाकारा अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। कभी अपने किसी बयान को लेकर तो कभी किसी पोस्ट को लेकर उर्वशी काफी लाइमलाइट बटोरती है। उर्वशी को उनकी लव लाइफ को लेकर काफी ट्रोल किया जाता है। जब भी कहीं बाहर दिखती है उन्हें ऋषभ पंत के नाम से चिढ़ाया जाता है। हालांकि, ये सब हटाकर अगर बात करें तो उर्वशी ने कई फिल्मों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। अब इस बीच उर्वशी ने अपने फैंस के साथ एक और गुड न्यूज शेयर की है।
View this post on Instagram
उर्वशी रौतेला को मिला धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म का ऑफर
दरअसल, अभिनेत्री जल्द ही बॉलीवुड के बड़े और फेमस डायरेक्टर करण जौहर के साथ काम करने वाली है। इस बात की जानकारी अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी है। एक्ट्रेस ने एक बूमरैंग वीडियो साझा करते हुए लिखा “नई शुरुआत @dharmamovies @dharmaticent #Onset #beholden”, उर्वशी के इस वीडियो में एक गिफ्ट हैंपर जैसा दिख रहा है जिसमें सूरजमुखी का फूल रखा है। इस बूमरैंग को देखकर साफ पता चलता है कि उर्वशी का सेट पर काफी अच्छे से स्वागत किया गया है।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
वहीं अभिनेत्री के इस वीडियो को देखकर हर कोई उनके इस पोस्ट पर कमेंट कर रहा है। एक यूजर ने लिखा ओह माई गॉड आखिरकार करण जौहर के प्रोडक्शन में… राइज एन शाइन गर्ल। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा अंत में एक धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म में, गुड लक गर्ल। वहीं तीसरे यूजर ने लिखा बस आपकी सभी आने वाली फिल्मों का इंतजार नहीं कर सकता मैं आपकी फिल्में देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं, क्वीन ऑफ यूनिवर्स @dharmamovies में आपकी फिल्मों के लिए शुभकामनाएं @urvashirautela क्वीन ऑफ यूनिवर्स।